लोकल न्यूज़

प्रभारी सचिव डॉ.जोगा राम ने जिले में हीटवेव प्रबंधन का लिया जायजा, अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

प्रमुख संवाद

बारां, 28 मई। बारां जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, डॉ. जोगा राम ने मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा तथा हीटवेव एवं तापघात से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने जिले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के तहत प्रगतिरत कार्यो का भी अवलोकन किया।
उन्होेंने बारां शहर, पलायथा, बटावदा, नागदा, अंता, बांसथूनी ग्राम पंचायत तथा आसपास के क्षेत्रों में पानी की सप्लाई, टैंकर से पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं का निरीक्षण तथा आमजन हेतु हीटवेव से बचाव हेतु की गई छाया, पानी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधिकारियों का आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए। ग्रामीणों से बिजली आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बारां शहर में दीनदयाल पार्क प्याऊ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कई जगह पानी का सैंपल भरवाकर क्लोरिन की मात्रा तथा गुणवता की जांच भी करवाई। साथ ही उन्होंने पलायथा में जल जीवन मिशन के तहत निर्माणधीन पानी के टंकी तथा व्ज्डच् के प्रगतिरत कार्यों का भी निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव ने सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र शाहबाद एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बामला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केलवाडा का निरीक्षण कर महिला वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की तथा दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई, गर्मी से बचाव की आवश्यक सामग्री की जानकारी भी ली। उन्होंने संबलपुर तथा खैराली ग्राम पंचायतों में नरेगा कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिकों से पानी, बिजली की आपूर्ति के बारें में बात की। महावीर गौशाला कल्याण संस्था जालेड़ा का निरीक्षण कर परिसर में अधिक से अधिक पेड़ लगाने की सलाह दी। उन्होंने ग्राम पंचायत खटका में पीएम जनमन योजना के तहत सहरिया परिवारों के लिए निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निवाड़ी में 33 केवी सब स्टेशन का निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एडीएम शाहाबाद जबर सिंह, डीएसओ रजत विजयवर्गीय, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, एसडीएम संजना जोशी, एसई पीएचईडी प्रमोद झालानी, एसई जेवीवीएनएल नवरत्न, तहसीलदार महेंद्र यादवेंदु, उप निदेशक हरिभल्ब मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button