टॉप न्यूज़

ट्रेचिंग ग्राउंड हटाने को लेकर संघर्ष समिति ने कैंडल मार्च निकाला

संजय कुमार

कोटा 19 अप्रैल।नांता ट्रेचिंग ग्राउंड हटाओ संघर्ष समिति द्वारा मोहल्ला मोहल्ला मीटिंग करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है समिति के सदस्य घर-घर दस्तक दे रहे हैं नता ट्रेचिंग ग्राउंड के अभिशाप से मुक्ति के लिए आम लोगों का जुड़ना बहुत जरूरी है समिति संघर्षरत है जनता का सहयोग मिल रहा है।

समिति के आह्वान पर सोमनाथ महादेव मंदिर से बुधवार को सभा के बाद एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च नांता पीपली चौराहा होता हुआ सावित्रीबाई फुले स्मारक के पास जाकर एक समूह में समाप्त हुआ, यहां पर छात्राएं और छोटे बच्चे भी इस मार्च में शामिल हुए।

छात्रा लताशा ने कहा कि हम रात को पढ़ाई करते हैं घर में धुआं भर जाता है खांसते हुए बाहर आते हैं आंखों को बार बार धोते रहना पड़ता है तब जाकर कुछ चैन मिलता है। रोज-रोज के इस धुएं से परेशान होकर हमने रात को पढ़ना भी छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज कैंडल मार्च के द्वारा हमने यह संदेश दिया है कि यदि प्रशासन हमारी इस मुहिम को तवज्जो नहीं देता है तो हम आगे और संवैधानिक प्रकार से दायरे में रहकर प्रदर्शन करेंगे।।

वही पारसनाथ अपार्टमेंट के रहने वाले अनिल जौहरी ने बताया कि अपार्टमेंट प्राकृतिक पर्यावरण के सौंदर्य के बीच में बनाया गया है बड़ा अच्छा लगता था जब हम यहां रहने आए लेकिन यह धुंआ हमारे लिए जहर बनने लगा है। आखिर प्रशासन हमारी इस समस्या को कब सुनेगा।
वहीं आज के इस कार्यक्रम के संयोजक कमलजीत सेन ने कहा कि पूरा मोहल्ला और मंदिर समिति के सदस्य इस मुहिम में साथ है हम हमारा वोट बड़े सोच समझकर ही देते हैं फिर भी हमारा इस समस्या का हाल अभी तक नहीं हुआ है अब हमें आगे वोट पर विचार करना होगा। वही बाद के निवासी  सूरज गौड ने भी भेरुजी का मंदिर नता करीमनगर में आयोजित मीटिंग में कहा कि हम लोग यहां पर निर्वासित जीवन जी रहे हैं।।
हमारे यहां पर पानी के नाम पर बोरिंग की सुविधा थी लेकिन टीचिंग ग्राउंड के गंदे कचरे से रिस हुआ पानी अब इस बोरिंग तक पहुंच गया है जिसके कारण अब हम बोरिंग का पानी जो हमारे जीवन का यापन का एक साधन मात्र था वह भी अब बंद होने की कगार पर है इसका पानी अब हम खाने पीने में उपयोग नहीं कर सकते।

अतः समिति ने सरकार व निगम प्रशासन से मांग करी की जल्द से जल्द ट्रेचिंग ग्राउंड की समस्या से निजात दिलाया जाए नहीं तो समिति द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button