धर्म

पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर : खाटू के भजनो संग महा प्रसादी को किया ग्रहण

संजय कुमार

कोटा, 23 अप्रैल । महावीर नगर तृतीय कंपीटीशन कॉलोनी स्थित महादेव श्री पिप्पलेश्वर महादेव मंदिर के “षष्ठम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (पाटोत्सव) की पूर्णाहुति पर विशाल आम भण्डारा एवं एक श्याम खाटू के नाम आयोजित की गई। ड़ा. सुनिता चौहान ने बताया कि विशाल आम भंडारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 4 बजे प्रारंभ हुआ भण्डारा देर रात्रि तक चला। लोगो ने खाटू श्याम के मधुर भजनों के संग विशाल भण्डारे में आनंद लिया। चौहान ने बताया कि पुरुष व महिला के विशेष रूप से अलग—अलग पाण्डाल बनाए थे। महिला सदस्य बिट्टू कंवर,मनीषा खुवाल,मीना माहेश्वरी,शिखा झंवर,अनुराधा शर्मा,शुगना राठौर,कल्पना दधीच,रेखा शर्मा,सीमा पारीक,योगिता मीणा सहित कई महिला सदस्यों ने देर रात तक परोसगारी में मदद की और महा प्रसाद ग्रहण करवाने में मदद की। गिरधरलाल बडेरा ने बताया कि माता प्रसाद ग्रहण करने के लिए जनता में होड़ से देखी गई और देर रात तक लोगों ने भण्डारे का आनंद लिया। पंडित शीतल प्रसाद ने बताया कि संध्याकाल महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया। राजेन्द्र खण्डेलवाल, कुलदीप माहेश्वरी, मुकेश जोशी ,जोगेंद्रपाल (जे पी) गौड , चिरौंजीलाल राठौड़, तरुण सुमन, गजेंद्र गुप्ता, मोहन मित्तल, दिनेश शर्मा, जगदीश मीणा, प्रेम चंद नागर,निशांत, जोगिंद्र पाल, ,गौरी शंकर, ओम राठौड़ सहित कई लोगो ने आरती में हिस्सा लिया।

एक शाम खाटू के नाम
भण्डारे से पूर्व पिप्पलेश्वर वाटिका में एक श्याम खाटू के नाम आ आयोजन किया गया। दीप अग्रवाल, आकाश कछाया व अमन प्रजापति ने खाटू श्याम के एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। लोग भक्ति भाव मे देर रात तक भजनों पर नाचते रहे और दोनों हाथ उठाकर खाटू के जयकारे लगाते रहे।मेरा श्याम दयालु है….मेरा श्याम कृपालु है…मेरे झोपडी के भाग आज खुल जाएंगे राम आयेंगे…करो स्वागत बाबा का…आदि गीतों पर भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। भक्तों ने खाटू के दरबार में जमकर नृत्य किया और रात तक पिप्पलेश्वर वाटिका में खाटू के जयकारे लगाते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button