राजनीतिराजस्थान

मोदी को सिटडाउन करने वालो के लिऐ मोदी की योजनाएं क्या मायने रखती हैं: गुंजल

संजय कुमार

कोटा, 19 अप्रैल : कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रहलाद गुंजल ने शुक्रवार को केशोरायपाटन विधानसभा के करवाला, मायजा, अरनेठा, जलोदा, झालीजी का बराना, नोताड़ा, खरायता, बालकाना, सहित कई गांव में जनसंपर्क किया।

गुंजल ने कहा बिरला जी को कोटा बूंदी की जनता ने दो बार वोट देकर दस साल सांसद बनाया जब जनता तीसरी बार में बिरला जी से दस सालों के काम का हिसाब मांग रही है तो बिरला जी कह रहे हैं यह राष्ट्र का चुनाव है, 2047 तक विकसित भारत बनाने का चुनाव है। तो मैं पूछना चाहता हूं बिरला जी जब तक गांव, गरीब, किसान, जवान की स्थितियां नहीं सुधरेंगी तो 2047 तक विकसित भारत कैसे बनेगा।
गुंजल ने कहा कि बिरला जी आज केशोरायपाटन का किसान शुगर मिल चालू करने के लिए आपने क्या प्रयास किए जानना चाहता है। किसान शुगर मिल चलाने के लिए लंबे समय से आंदोलनरत है कई बार बड़े आंदोलन भी किए है। आपने खुद भी कई बार अपने भाषणों में शुगर मिल चलाने की बात की है पर दस साल सांसद रहते , पांच साल देश के ताकतवर पद पर रहते हुए आपने शुगर मिल चलाने के लिए क्या किया आज केशोरायपाटन की जनता जानना चाहती है।

गुंजल ने विकसित भारत व मोदी, मंदिर की बात करने वाले बिरला जी से कहा कि शायद आपको याद नहीं रहा, वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र निर्माण के हिस्से के रूप में सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी इस योजना के तहत प्रत्येक लोकसभा सांसद को वर्ष 2016 तक अपने संसदीय क्षेत्र में एक आदर्श ग्राम को विकसित करना था। तत्पश्चात वर्ष 2019 तक तीन और वर्ष 2024 तक पांच आदर्श ग्रामों का निर्माण करना था। मैं पूछना चाहता हूं बिरला जी वर्ष 2014 में आपने विकसित भारत की कड़ी में कौन सा गांव आदर्श ग्राम बनाने के लिए गोद लिया था जरा तीसरी बार वोट मांगने से पहले और कोई काम नहीं बता पा रहे हो तो उसे आदर्श ग्राम का पता ही बता दो। गुंजल ने कहा कि साथियों मैं आरोप नहीं लगा रहा आप खुद गूगल पर जाकर सांसद आदर्श ग्राम योजना को दस साल अपने सांसद ये ही नहीं पांच साल तो संसद के सर्वोच्च पद पर आसीन बिरला जी के नाम से सर्च करो आपको पता चलेगा की 2014 से 2016 तक एक आदर्श ग्राम नहीं बना पाने वाले, और तो और 2019 से 2024 तक संसद में ताकतवर रहते पांच आदर्श ग्राम बनाने की योजना में तो बिरला जी पांच आदर्श ग्राम बनाना तो दूर उन पांच गावों का चयन ही नहीं कर पाए यह आपको गूगल पर मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि बिरला जी अपनी 10 साल की उपलब्धियां बताने के बदले मोदी मोदी कर रहे हैं।विकसित भारत की बात कर रहे हैं वह मोदी की योजनाओं को ही साकार नहीं कर सके। गुंजल ने कहा कि बिरला जी मोदी, मंदिर, 370 की बात कब तक करोगे यदि गांव, गरीब, किसान, जवान की दशा नहीं सुधरेगी तो कैसा विकसित भारत बनाना चाहते हो। उन्होने कहा कि बिरला जी दस साल सांसद रहते, लोकसभा अध्यक्ष रहते इतने ताकतवर हो गए थे कि वह मोदी को ही शिटडाउन कर देते थे तो मोदी की योजनाएं उनके लिए क्या। मायने रखती थी। ताकत में रहते बिरला जी ने दस साल अपने व अपने परिवार का विकास किया है उन्होंने क्या-क्या किया कोटा बूंदी की जनता बखूबी जानती है। गुंजल ने कहा मैं भी 10 साल विधायक रहा हूं। केशोरायपाटन में पहली बार वोट मांगने आया हूं मेरा भी दस साल का काम जांचों आप पहली बार मुझ पर विश्वास करो जब दोबारा आऊ तो मेरी भी कर्मों की किताब जांचना। बिरला जी तो कर्मों की खाली किताब लेकर तीसरी बार वोट मांगने आ गए जो उनका अधिकार ही नहीं बनता।

गुंजल ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव अभिमान वर्सेस स्वाभिमान, जनबल व धनबल का चुनाव है। आपका बेटा, आपका भाई आपसे आशीर्वाद मांगने आया है मैं वादा करता हूं कि आपको निराश नहीं होने दूंगा। गुंजल का सभी गावों में ग्रामवासियों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ स्वागत करते हुए यह विश्वास दिलाया की अबकी बार प्रहलाद गुंजल को ही आशीर्वाद मिलेगा और अहंकार का अंत कर साधारण किसान का बेटा लोकसभा की चौखट तक पहुंचेगा। जनसंपर्क के दौरान विधायक सी एल प्रेमी, पूर्व सांसद राम नारायण मीणा, पूर्व विधायक घासीलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह, संतोष मेघवाल, महावीर मीणा, अमृतलाल गुर्जर, आनंदी लाल मीणा, कई सरपंच, पंच, ब्लॉक अध्यक्षों सहित कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button