लोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का पक्षी मित्र अभियान

संजय कुमार

कोटा 14 अप्रैल, भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा तलवंडी सेक्टर सी स्थित ध्रुव पार्क में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंदे बांधने का पक्षी मित्र अभियान प्रारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद दक्षिण- पूर्व प्रांत के प्रांतीय संरक्षक किशन पाठक थे, विशिष्ट अतिथि स्थानीय पार्षद सुरेंद्र कलवार रहे, भारत विकास परिषद के प्रांतीय संरक्षक किशन पाठक ने इस अवसर पर अपने संबोधन में माधव शाखा द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा कि यह सेवा ईश्वरीय कार्य है गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने से बड़ा कोई धर्म नहीं, उन्होंने कहा की सभी जीव जंतुओं का संरक्षण जरूरी है उन्होंने परिषद के सभी सदस्यों से अपने घरों पर भी पक्षियों के लिए जल एवं दाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया ,भारत विकास परिषद माधव शाखा अध्यक्ष लहरी शंकर गौतम ने बताया कि बेजुबान पक्षियों की सेवा के लिए माधव शाखा द्वारा प्रतिवर्ष शहर के विभिन्न पार्कों व सार्वजनिक स्थानों पर परिंडे बांधने का अभियान चलाया जाता है उसी क्रम में इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों पर 101 परिंदे शाखा सदस्यों द्वारा बांधे जाएंगे, शाखा सचिव अनिल सक्सेना ने बताया कि स्थानीय निवासियों को परिंडो में जल भरने एवं चुगा दाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है यह अभियान आगामी 10 दिनों तक चलेगा उन्होंने बताया की माधव शाखा द्वारा रामनवमी से तलवंडी मुख्य मार्ग राहगीरो के लिए नियमित शीतल जल वाटिका( प्याउ) का भी शुभारंभ किया जाएगा, परिंडे बांधने के अवसर पर प्रांतीय मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश नागर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष एचपी गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर सक्सेना, गजेंद्र चौरसिया, कपिल सागित्रा, आरके जैन, जगदीश विजयवर्गीय, आरडी गुप्ता, अजय गुप्ता, जगदीश बडेरा, हेमंत सनाढ्य, अमनदीप सिंह उमा दीक्षित, मंजू जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button