खेल

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने प्रेस क्लब कोटा से जीता मैत्री मैच

संजय कुमार

कोटा, 18 मार्च। प्रेस क्लब कोटा और वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के बीच रविवार को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें डब्ल्यूसीआरईयू की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। यूनियन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इससे पूर्व प्रेस क्लब कोटा के सचिव जितेन्द्र कुमार शर्मा व डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव व कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने दोनों टीमों से परिचय कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। यूनियन की टीम ने शुरू से ही अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर 15 ओवर में प्रेस क्लब कोटा की टीम के सामने 203 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा।

इसके जवाब में ग्राउंड पर उतरी प्रेस क्लब कोटा की टीम मात्र 104 रन की बना सकी और प्रेस क्लब कोटा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। प्रेस क्लब की टीम के शुरूआती ओपनर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, बाद में मध्यम क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला, लेकिन लक्ष्य के मुकाबले प्रत्येक ओवर की रन रेट अच्छी नहीं रहने और ओवर की समाप्ति होने के चलते प्रेस क्लब मात्र 99 रनों पर ही सिमटकर रह गया।

इस अवसर पर सभी खिलाडि़यों को पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने कहा कि पत्रकार और रेल कर्मचारी इस देश के मजबूत स्तम्भ हैं, जहां पत्रकार अपनी कलम से समाज की बुराईयों को मिटाने और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए सुबह से रात तक लगातार जुटे रहते हैं, वहीं रेल कर्मचारी 24 घंटे गाडि़यों का संचालन कर देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि आज इस फ्रेंडली मैच में दोनों टीमें अपने तनाव को खत्म करने के लिए मैत्रीपूर्ण वातावरण में खुलकर खेलें और मैच का आनंद उठाएं। उन्होंने आगे भी इसी तरह समय-समय पर मैच खेले जाने का मुक्तकंठ से प्रस्ताव रखा, जिसका सभी ने तालियों के साथ स्वागत किया।

प्रेस क्लब सचिव जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रेस क्लब कोटा और वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के बीच मैत्री की भावना का संचार होता है। उन्होंने कहा कि हार-जीत चलती रहती है, यह मैच हमारे साथियों का उत्साहवर्द्धन करेगा और रेल कर्मचारियों और पत्रकारों के बीच मित्रता की भावना बढ़ेगी।

कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब कोटा के सचिव जितेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य संजीव सक्सेना, यतीश व्यास, नीरज सिंह राजावत, सदस्य नितेन्द्र सिंह चौहान, संजय वर्मा, राहुल पारीक, अनिल कुमार देवलिया, प्रभात देवलिया, शैलेन्द्र मेड़तवाल, इन्द्रजीत शर्मा, सूर्यप्रकाश हरितवाल, संजय चौबीसा, आरिफ खान, अब्दुल हलीम, कपिल, विक्रम सिंह चौहान, यूनियन के सहायक महामंत्री नरेश मालव, मनजीत सिंह बग्गा सहित कई पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। पत्रकार नीरज सिंह राजावत व यतीश व्यास द्वारा रोमांचक कॉमेन्ट्री कर सभी को हंसाकर गुदगुदाया। मैच में अंपायर प्रवीण वर्मा ने निष्पक्ष और शानदार भूमिका अदा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button