राजस्थानलोकल न्यूज़

कोटा दक्षिण विधानसभा में विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला अनवरत जारी

संजय कुमार

कोटा, 9 मार्च। कोटा दक्षिण विधानसभा में विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला अनवरत जारी है, शनिवार को कोटा सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा द्वारा केशवपुरा, तलवण्डी एवं महावीर नगर क्षेत्र के विभिन्न पार्काें में निर्मित योग भवन, ओपन जिम एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। टीचर्स काॅलोनी स्थित कौटिल्य सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह में महावीर नगर द्वितीय के श्री कृष्ण पार्क में ओपन जिम, वार्ड नं. 55 आक्सीजोन के पास वाले पार्क में योगभवन व विकास कार्यों वार्ड नं. 55, तलवण्डी के कृतेश्वर पार्क में ओपन जिम, वार्ड नं. 67 टीचर्स काॅलोनी के पुनीत धाम पार्क में विकास कार्यों, चैकीदार हट, वार्ड नं. 72 तलवण्डी के साकेत पार्क में योग भवन व अन्य विकास कार्यों, वार्ड नं. 72 तलवण्डी के अहिंसा पार्क में ओपन जिम, वार्ड नं. 72 के सुंदर विहार पार्क में ओपन जिम, वार्ड नं. 77 के एकलव्य पार्क में ओपन जिम एवं वार्ड नं. 80 के सिसोदिया पार्क में ओपन जिम जन सामान्य को समर्पित किये गये।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि उपभोक्ता भण्डार चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। जो लोग जनता के काम रोकते थे उन्हें जनता ने घर बैठा दिया है, सरकार को बने अभी 2 माह हुए हैं लेकिन सरकार ने कई ऐसे अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं जिनसे आम जनमानस का जीवन बेहतर बनेगा। अब आपका समय आ गया है, विकास अब मनमर्जी ने नहीं आपकी प्राथमिकताओं से होगा।
कार्यक्रम को अध्यक्ष पद से सम्बोधित करते हुए विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कोटा शहर के निवासियों को सभी आधारभूत सुविधाओं सुलभ करवाने का अनवरत जारी है और अब हमारा संकल्प है कि कोटा शहर का विकास ऐसा हो जो राजस्थान के लिए राॅल माॅडल बन जाये, जहां सौंदर्यीकरण से ज्यादा उपयोगिता पर जोर दिया जाये।
कांग्रेस द्वारा चुनावी बाॅण्ड के मामले में देशभर में प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पहले नेहरू शासन के जीप घोटाले, राजीव गांधी शासन के बोफोर्स घोटाले और मनमोहन सिंह के शासन के टू जी स्पेक्ट्रम घोटाले सहित काॅल ब्लाॅक आवंटन घोटाला, काॅमनवेल्थ गेम्स घोटाला जैसे अनगिनत घोटालों का हिसाब तो जनता को दे दे, उसके बाद ही स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से चुनावी बाॅण्ड का हिसाब मांगे। लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में देश ने तेजी से तरक्की की है, घोटाले व आतंकवाद बेन हो गया है, विकास को खुली छूट मिली है और दुनिया में भारत की साख बढ़ी है, यह सफलता कांग्रेस को पच नहीं रही है लेकिन जनता मोदी के साथ है और आगामी चुनावों में मोदी जीत की तिकड़ी लगायेंगे।
इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा नेता पंकज मेहता, मण्डल अध्यक्ष पारस खींची, पार्षद गोपाल राम मण्डा, पार्षद संजीव विजय, पार्षद योगेश अहलुवालिया, नागरिक सहकारी बैंक के वाइस चेयरमेन हेमराज सिंह हाड़ा, पार्षद श्रीमती नंदकंवर हाड़ा, पार्षद श्रीमती लक्ष्मी मेहरा, पार्षद सुदर्शन गौतम, पार्षद भानु प्रताप, पार्षद रेखा गोस्वामी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष बृजमोहन सेन, पूर्व पार्षद नरेन्द्र सिंह हाड़ा, पूर्व पार्षद विनोद नायक, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ओम गहलोत, महिला मार्चो मण्डल अध्यक्ष सरोज वर्मा, शिव शंकर बघेरवाल, उमेश मेवाड़ा, युगल मेहरा, जस्सू दिवाकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्क समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button