लोकल न्यूज़

फेयरवेल समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जीता दिल,  लोक नाट्य लावणी व बॉलीवुड थीम पर हुआ नृत्य

संजय कुमार

कोटा। अकलंक महाविद्यालय में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह उड़ान-2024 कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम गणपति का आह्यान करते हुए प्रार्थना एवं आशु ग्रुप ने गणेश वंदना के द्वारा अपने भाव-पुष्प अर्पित किए। अतिथि देवो भवः की परम्परा का निर्वाह करते हुए अकलंक विद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास जैन, सचिव राकेश जैन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार शर्मा एवं बी.एड. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. आशा शर्मा ने मुख्य अतिथि रितु जैन, निर्णायक मण्डल के सदस्य अजेय जैन एवं बीना जैन को ओपर्णा पहनाकर स्वागत किया। जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स के तिलक लगाकर और मुँह मीठा करवाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि रितु जैन ने विद्यार्थियों से निरन्तर अध्ययन करते हुए आगे बढ़ने के लिए कहा।
आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सीनियर स्टूडेंट्स के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वेलकम डांस, रेट्रो डांस, डांस ड्रामा, ट्रेडिशनल डांस में महाराष्ट्र के पारम्परिक लोक नाट्य लावणी की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने फेयरवेल डांस द्वारा महाविद्यालय के अपने सफर को भावाभिव्यक्ति प्रदान की। एन आइकोनिक पर्सनालिटी कार्यक्रम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को समर्पित करते हुए विद्यार्थियों ने अमिताभ पर फिल्माए 1970-80 दशक के विविध गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी। महाविद्यालय की ओर से शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
एम.ए. अंतिम वर्ष ड्रॉइंग एण्ड पेन्टिंग में प्रथम स्थान ज्योत्सना दीक्षित तथा द्वितीय स्थान पर गरिमा शर्मा, एम.ए. पूर्वार्द्ध ड्रॉइंग एण्ड पेन्टिंग में प्रथम स्थान पर नेहा गौतम, एम.ए. उत्तरार्द्ध गृह विज्ञान मे प्रथम स्थान रुमिशा भटनागर, बी.ए. तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पर खुशी अरोड़ा, द्वितीय स्थान पर महिमा नामा रही। बी.ए. द्वितीय वर्ष में प्रथम सारांशी जैन, बी.ए. प्रथम वर्ष में भूमिका मेधवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी.सी.ए. तृतीय वर्ष में निशा प्रजापति प्रथम तथा याशिका शर्मा द्वितीय, बी.सी.ए. द्वितीय वर्ष में भावेश महावर ने प्रथम बी.सी.ए. प्रथम वर्ष में दामिनी चतुर्वेदी प्रथम रही। बी.एस.सी. तृतीय वर्ष में मीनल जैन प्रथम तथा किरन सैनी द्वितीय, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष में खुशी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी.एस.सी. प्रथम वर्ष में शुभाना खाँ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा महक गंगवानी को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मिस्टर एवं मिस फेयरवेल के चयन के लिए तीन राउंड हुए। प्रथम राउंड में विद्यार्थियों ने आकर्षक कैटवॉक की। दूसरा राउंड परिचय का रहा। तीसरे राउंड में चयनित प्रतियोगियों ने प्रश्नोत्तरी एवं टैलेंट राउंड में अपना अपना टैलेंट दिखाया । तीनों राउंड के आधार पर निर्णायक गण ने मिस फेयरवेल के रुप मे सभ्यता जैन तथा मिस्टर फेयरवेल राहुल धामेजा का चयन किया। बी.एससी. तृतीय वर्ष की छात्रा रितु गुप्ता ने अपने अनुभव साझा करते हुए शानदार विदाई कार्यक्रम हेतु महाविद्यालय प्रबंधन एवं जूनियर विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रिया जैन ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल सदस्यों सहित सभी के सहयोग हेतु आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button