लोकल न्यूज़

सर्व जातिय सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन 16 जून को, हुआ पोस्टर का विमोचन

संजय कुमार

कोटा, 19 मई।  श्री राम रघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सर्वजातीय निशुल्क विवाह सम्मेलन 16 जून को रीको सामुदायिक भवन महावीर नगर तृतीय में आयोजित किया जाएगा। शनिवार को रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन किया।

समाज को एक सूत्र में पिरोना
रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि सामूहिक विवाह समाज के विभिन्न जातियों को एक सूत्र मेंं पिरोने का कार्य करते है इससे अखंडता में एकता की भावना को बल मिलता है। जब विभिन्न जाति, धर्म और समुदायों के लोग एक साथ आते हैं तो सामाजिक एकता बढ़ती है। यह भाईचारे और सद्भाव को प्रोत्साहित करता है। उन्होने सामाजिक संगठनों एवं चैरिटेबल सोसायटी से सामूहिक विवाह सम्मेलन करने का आव्हान भी किया। बिरला ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन कई समस्याओं का हल है। इससे फिजूलखर्ची पर रोक लगती है तो दहेज जैसी कुरीतियों को रोकने में यह कारगर है।आर्थिक कमजोर लोगो की मदद होती है और समाज में सेवा की भावना को बल मिलता है।

परिणय उत्सव,पंजीयन जारी
समाजसेवी संस्था श्री रामरघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष नवल किशोर गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह एक परिणय उत्सव है जो हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में 31 जोड़े गंगा दशमी पर एक दूजे के हाथ थामेंगे। सभी विवाह कार्य हिंदू रीति—रिवाज पद्धति से सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ है 10 जोड़ों की सहमति बन चुकी है। संस्था का 31 जोडो का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि कोटा व बारां में रजिस्ट्रेशन के लिए सम्पर्क किया जा सकता हैं। मदन लाल सुमन—9414188722,बृजेन्द्र सिंह सोलंकी —9694034573,सुनीता जोली गोयल—9314988830 में कोटा व बारां में राधेश्याम गर्ग—9414331302,पीयूष बंसल—9414159922,लखन सोनी—9461105781 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इन्होने किया पोस्टर विमोचन
रेडक्रॉस सोसाइटी के स्टेट सेक्रेटरी जगदीश जिंदल ने बताया कि रेडक्रॉस भवन में विवाह सम्मेलन को भव्यता के साथ आयोजित करने के लिए विचार विमर्श किया गया। सभी ने अपने विचार रखे और पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर रेडक्रॉस के स्टेट चेयरमैन राजेश कृष्ण बिरला,रामरघुनाथ गर्ग चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष नवल किशोर गर्ग,जगदीश जिंदल,एड. महेश गुप्ता,अशोक मीणा,सत्यनारायण गर्ग,विशाल गर्ग,वेद प्रकाश गर्ग,खेमचंद शाक्यवाल,राजकुमार यादव,राधेश्याम गर्ग,प्रांजल गर्ग,सुनीता गोयल जोली,महेश अजमेरा,नरेंद महावर,कुलदीप तलवार सहित कई लोग ने पोस्टर का विमोचन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button