टॉप न्यूज़

मिस्टर राजस्थान अंश वालिया ने कोचिंग स्टूडेंट्स से कहा, अपने मन को जो अच्छा लगे उसे कॅरियर के रूप में चुनो

संजय कुमार

कोटा, 17 फरवरी। एक्टिंग, मॉडलिंग व फैशन के क्षेत्र में मिस्टर राजस्थान 2023 का खिताब जीत चुके 19 साल के अंश वालिया का कहना है कि मेरे माता-पिता का मुझे डॉक्टर बनाने का सपना था, क्यूकी मेरा बड़ा भाई वंश वालिया इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था लेकिन मेरा लक्ष्य डॉक्टर नहीं बल्कि एक्टिंग, फैशन और मॉडलिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना था, और उसी पर मैंने अपना ध्यान केन्द्रित कर लिया। शुरूआत में मेरे मम्मी-पापा और रिश्तेदारों ने भी मेरा सपोर्ट नहीं किया, सब यही कहते थे कि पढ़ाई लिखाई में ध्यान दो, वरना जिंदगी में कुछ नहीं बन पाओगे।
लेकिन मैंने अपना लक्ष्य तय कर लिया था और एक दिन अपने माता-पिता को तसल्ली से बैठकर यह समझाया कि मेरा सपना डॉक्टर बनना नहीं बल्कि एक्टिंग, मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाने का है। उन्हांेने भी मेरी इसी बात को समझा और इतना कहा कि जो भी करो अपना जी जान से अच्छा करो।
उसके बाद माता-पिता का सपोर्ट मिलने के बाद मैंने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में मनिपाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और इस फील्ड से रिलेटेड मैंने अपने ऊपर काम शुरू किया जैसे कि बॉडी पर ध्यान देना कॉन्फिडेंस से बोलना सेल्फ ग्रूमिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर काम किया। मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा, जो लक्ष्य तय कर लिया था, उसी के लिए मैंने अपनी जी-जान से मेहनत की और 2000 कंटेस्टेंट्स जो की पूरे राजस्थान से आए थे उनको हरा कर आज मिस्टर राजस्थान 2023 का खिताब अपने नाम किया।
उन्हांने कोटा में लाखों कोचिंग छात्रों को अपने संदेश में कहा कि अगर आप यहाँ पढ़ने के लिए आ ही गए है तो उस पर पूरा फोकस करे और अपना बेस्ट दें, क्यूकी कोटा बहुत बड़ा एजुकेशन हब है और आपको बहुत सारे अवसर देता हैं जैसें की आप इंजीनियरिंग डॉक्टर के साथ साथ गवर्नमेंट जॉब्स जैसे की आई.ए.एस., आर.ए.एस., एडमिनिस्ट्रेशन जॉब्स, लेक्चरर , बिज़नेस मन, क्रिकेटर, एक्टर जैसे कैरियर भी चुन सकते है आप अपने अंदर की स्किल को पहचानो, जो कुछ भी बनना है आप खुद अपनी पसंद के क्षेत्र को चुनो और फिर अपने माता-पिता को अपने मन की बात बताकर उस लक्ष्य में जी जान से जुट जाओ। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का स्ट्रेस लेने से कुछ नहीं होता क्यूकी लाइफ बहुत इंपोर्टेंट होती है, छोटी सी बात को लेकर इससे ख़त्म करना, गंदी आदत जैसे की नशों में, गंदी सोसाइटी में घुस जाना। जीवन में रास्ते बहुत हैं, पर हमें धैर्य रखकर अपने मन की बात कहने की जरूरत है।

अंश वालिया
अंश वालिया ने कहा कि मेरे माता-पिता मुझे डॉक्टर बनाना चाहते थे, पर मुझे एक्टिंग, मॉडलिंग, फैशन का शौक था, और इसी में मैंने अपना मुकाम बनाया। अंश मिस्टर वर्ल्ड रह चुके रोहित खंडेलवाल को अपना रॉल मॉडल मानते हैं।

माता-पिता भी बच्चों को समझें
अंश वालिया के पिता उमंग वालिया ने कहा कि आजकल माता-पिता की अपने बच्चों से काफी आशा व आकांक्षाओं बढ़ रही हैं, जबकि माता-पिता को बच्चों की इच्छा को पूछना चाहिए, उससे बात कर समझकर उसकी इच्छा के अनुरूप उसके कॅरियर का चुनाव करने की आवश्यकता है। मैं अंश को डॉक्टर बनाना चाहता था, लेकिन उसका मन एक्टिंग के क्षेत्र में आने का था, तो उसी के मन की बात को हमने भी एक्सेप्ट किया।

निगेटिविटी दूर रहना सीख लिया
अंश वालिया ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले हमें हमेशा पॉजीटिव रहना सीखना होगा, अपने कॅरियर संघर्ष में कई बार मुझे भी निगेटिविटी का सामना करना पड़ा, पर मैंने उसे अपने उपर हावी नहीं होने दिया, और एक कान से सुनकर दूसरे कान से उसे निकालकर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ता चला गया। पहले जो मेरे लंबे बालों को लेकर ताने मारते थे, वे ही आज बधाईयां दे रहे हैं।

अब मिस्टर इंडिया बनने का लक्ष्य
अंश वालिया ने कहा कि अब मेरा अगला मुकाम मिस्टर इंडिया बनने का है, और इसके लिए मैं दिन-रात अपने को तैयार कर रहा हूं। यूथ के लिए मैं हमेशा तैयार हूँ और मेरा सौभाग्य होगा कि मैं यूथ के काम आ सकूँ, आप मुझसे कभी भी इंस्टाग्राम के द्वारा कांटैक्ट कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button