टॉप न्यूज़

आजीवन खुश रहने का मंत्र विषय पर वार्ता में 1700 से अधिक लोगो ने लिया स्प्रिचुअल एंड मोटिवेशनल टॉक का लाभ 

संजय कुमार

कोटा, 19 फरवरी।रोटरी क्लब कोटा द्वारा नारायण रैकी सत्संग परिवार मुंबई के सयुंक्त तत्वावधान में स्पिरिचुअल एंड मोटिवेशनल टॉक का आयोजन किया गया।  क्लब अध्यक्ष प्रीतम गोस्वामी ने बताया की आज 18 फरवरी को नारायण रैकी सत्संग परिवार मुंबई  से पधारी नारी रत्न श्रीमती राजेश्वरी जी मोदी (राज दीदी ) द्वारा आशीर्वचनों से संबोधित किया गया। क्लब सचिव दीपक मेहता ने बताया कि राजेश्वरी मोदी (राजदीदी) की प्रेरणास्पद कार्यशाला में उन्होंने बताया मनुष्य सदैव सुख समृद्धि स्वास्थ्य धन वैभव तरक्की की लालसा रखता है। और इसे पाने के लिए कभी कभी बुराई बदला क्रोध दूसरों को हानि पहुचाने की प्रवृत्ति अपना लेता है जो मनुष्य को पतन की ओर ले जाता है। इसलिए मनुष्य को हमेशा क्षमा, करुणा परहित , दूसरों की मदद करने का कर्म करते रहना चाहिए । उन्होंने आध्यात्मिक, वेद शास्त्र और विज्ञान के उदाहरण देते हुए निजी जीवन में परिवर्तनों की बात की ।

राज दीदी ने कहा कि भारत भूमि संतों की भूमि रही है हमेशा दूसरों के हित के लिए पूरे मन से भावना रखनी चाहिए चाहे वह बदले में हमारे साथ कुछ अच्छा करे या बुरा। प्रोजेक्ट चेयरमैन आशीष बिरला ने बताया की कार्यक्रम के दौरान समृद्धि काउंटर से लोगो द्वारा कन्याओं के चरण श्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया एवं  सुख और समृद्धि के स्मृति चिन्ह प्राप्त किये ।  दूसरे सेशन में विशेषकर बच्चों के लिए रेडियंट स्टार कोर्स करवाया गया जिसमे मुंबई से संस्था अध्यक्ष रेखा गारोडिया , संध्या गुप्ता एवं विद्या शास्त्री  ने बच्चों को तनावमुक्त अध्ययन करने , समय प्रबंधन, आत्मविश्वास बढ़ने, अपनी कार्यक्षमता बढ़ने के उपाय साँझा किये।500 से अधिक बच्चों ने इसका लाभ उठाया।

कार्यक्रम संयोजिका निमिषा मेघवानी, रेखा चौरसिया, सपना बिरला ने बताया कि नारायण रेकी सत्संग परिवार की साधक महिलाओं द्वारा पधरों महरे देश , निरालो राजस्थान गीतों पर  स्वागत नृत्य किया और हनुमान चालीसा के उद्घोष के साथ दीदी के आगमन पैर 1700 दीपों से महाआरती उतरी गयी। इस से पूरा माहोल एवं परिसर दिव्यता एवं मंगलता फ़ैल गयी ।  प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि इस दौरान रैकी कार्यशाला आयोजित की गयी जिसमें बड़ी संख्या में  लोगों ने भाग लेकर विधाएँ सीखी। दीदी के कोटा आगमन पर को साधक ने  रेलवे स्टेशन जाकर जुलूस के साथ पचासों लोग ढोल बाजे के साथ स्वागत। दीदी ने लगभग 100 से अधिक लोगो से  मुलाकात कर व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान का निवारण किया। 150 महिलाओं ने ह्यूमन चेन बनाकर दीदी का स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक गौरव सिंघवी, अभिषेक गोयल , विकास माहेश्वरी, दिलीप पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में  प्रिंसिपल कमिश्स्नेर ऑफ़ इन्कमटैक्स पुरुषोत्तम त्रिपुरी , एलन के संस्थापक गोविन्द माहेश्वरी , नवीन माहेश्वरी, सी एम बिरला एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुवात की। हाड़ौती संभाग में प्रथम बार यह आयोजन किया गया जिसमें 1700 से अधिक शहर वासियों ने शामिल होकर राज दीदी के ओजस्वी सम्बोधन को ग्रहण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button