Uncategorizedटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़

कोटा जिले में उल्लास के साथ मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस, मुख्य समारोह में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने किया ध्वजारोहण

संजय कुमार

कोटा 26 जनवरी। जिले भर में 75 वां गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शुक्रवार को महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम मे आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के उपरांत मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि देश के महान सपूतों और शहीदों के बलिदान के कारण आज हम गणतंत्र के अमृतकाल के साक्षी बन रहे हैं। यह गणतंत्र अनादिकाल तक चलता रहे इसके लिए हम सब को समर्पण और कर्तव्यनिष्ठ होना होगा। दायित्वबोध समझना होगा। उन्होंने स्वच्छता का महत्व समझाते हुए आव्हान किया कि हमें सब कुछ देने वाली धरती मां को स्वच्छ और सुंदर रखें। यह भी देश सेवा का ही एक रूप होगा। स्वच्छता और स्वास्थ्य का संबंध बताते हुए उन्होंने कहा कि देश स्वस्थ होगा तो सक्षम और ताकतवर भी होगा। उन्होंने सूर्य सप्तमी पर एकसाथ सूर्य नमस्कार करने का भी आव्हान किया।

जिला स्तरीय समारोह में परेड कमाण्डर आरएसी के विजयपाल के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, आरएसी, सिटी पुलिस व महिला पुलिस ग्रामीण, होमगार्ड, एनसीसी, मूकबधिर विद्यालय, भारत स्काउट गाइड, शिवज्योति स्कूल एवं कोटा पुलिस बैंड की टुकडी ने राष्टीय ध्वज को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली। समारोह में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्यों के लिए 74 प्रतिभाआंे का सम्मान किया गया। मुख्य समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया।

समारोह में विभिन्न राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा संगीत की धुनो के मध्य रंग बिरंगी पट्टियों को हाथ में लेकर शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ राष्ट्रभक्ति गीत का भी गायन किया गया। मल्लखंभ की आकर्षक एवं रोमांचक प्रस्तुति देकर छात्र-छात्राओं ने अपने दमखम का प्रदर्शन किया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी महारानी रामपुरा एवं संगीत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राम कथा पर आधारित नृत्य नाटिका की भव्य प्रस्तुति दी गई। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। संचालन श्रीमती रेणु श्रीवास्तव व पुरूषोत्तम शर्मा ने किया।

ये रहे मौजूद-
समारोह में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक शहर शरद चौधरी, ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन भगवत सिंह राठौड़, अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, सीईओ जिला परिषद ममता तिवाडी सहित प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

झांकियों ने दिया संदेश-
75 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगर निगम कोटा उत्तर द्वारा राम मंदिर की झांकी प्रस्तुत की गई। नगर निगम दक्षिण द्वारा पर्यावरण प्रदूषण एवं इसके समाधान को दर्शाया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा की झांकी में इस अभियान के विभिन्न पक्षों को दर्शाया गया। महिला अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग की झांकियों में विभागीय योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शन किया गया। इनमें प्रथम स्थान पर नगर निगम कोटा दक्षिण, द्वितीय कोटा उत्तर तथा तृतीय स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकी रही। संबंधित विभागों के अधिकारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वीरांगनाओं को किया नमन-
समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री ने वीरांगनाओं एवं शहीद परिवारजनों का भी सम्मान किया गया। मंत्री श्री मदन दिलावर ने उनके पास पहुंचकर वीरांगनाओं एवं शहीद परिवार के सदस्यों का सम्मान किया और चरण स्पर्श किए। इनमें कांनिस्टबल भारतभूषण पेरोलिया की माता जी पुष्पा पेरोलिया, स्वतंत्रता सैनानी परिवार से शांति जैन, उर्मिला सोनी, गुलाब सिंह चौहान, शहीद सुभाष शर्मा की पत्नी बबिता शर्मा एवं अन्य उपस्थित रहे।
श्रेष्ठ परेड का सम्मान
समारोह में मार्चपास्ट में प्रदर्शन में महिला ग्रामीण पुलिस टुकडी प्रथम, आरएसी की टुकडी द्वितीय तथा शहर पुलिस तृतीय स्थान पर रही। परेड कमांडर कविता, कमलकिशोर तथा सुरेश मीणा को सम्मानित किया गया।
विभिन्न कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया गया ध्वजारोहण
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। सीएडी में संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, आईजी कोटा रेंज कार्यालय में महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने ध्वजारोहण किया। जिले के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर उपखण्ड अधिकारियों द्वारा एवं ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर भी ध्वजारोहण कर 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button