लोकल न्यूज़

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अनुभव का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, सेवा ,समर्पण और संविधान अनुपालना की ली शपथ

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 7 जनवरी। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ‘अनुभव’व ‘अतिवीर’ कोटा का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को अग्रसेन सभागार तलवंडी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अति.महासचिव जे के जैन ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेन्द्र पांड्या व शपथ ग्रहण अधिकारी ने अनुभव व अतिवीर ग्रुप के अध्यक्ष धर्मचंद काला व निकुंज सचिव राजेन्द्र कुमार बज व राजेश जैन,कोषाध्यक्ष स्नेह कुमार दोषी व कमल दोशी सहित नवनिर्वाचित कार्यकारणी को शपथ ग्रहण करवाई।

अनुभव ग्रुप में सभी अनुभवी
अध्यक्ष धर्मचंद काला ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति की सपत्निक ग्रुप के सदस्य बन सकते है। वर्तमान में101 सदस्य मेम्बर है। उन्होने ग्रुप के सेवा कार्य के बारे मे बताते हुए कहा कि दिव्यांग शिविर में जयपुर फुट,कृत्रिम हाथ,केलिपर्स,ट्राई साइकिल,स्प्लिंट,बैसाखी,वाकर एवं व्हीलचेयर आदि का वितरण,पौधारोपण,ब्लड डोनेशन,सर्दी में 1008 कम्बल वितरण,राजकीय स्कूल में जर्सी,यूनिफार्म,अलमारी व पंखों को वितरण,कच्ची बस्ती के बच्चों को दीपावली पर ब्राण्डेड कपडो का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सदस्यो के सहयोग विराट स्तर पर किया जाएगा उन्होंने सदस्यों से नए कार्यों के सुझाव भी आमंत्रित किए। काला ने कहा कि कोटा शहर में अनुभव ग्रुप अपने सेवाकार्यो से जनसेवा की मिसाल कायम करते हुए निर्धन,असहाय,विधवा व अक्षम की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका,विशिष्ट अतिथी सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विमल जैन,राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सुरेन्द्र पांड्या व सुरेश चांदवाड़,कोटा रीजन अध्यक्ष अनुराग सेठी,राष्ट्रीय अतिरिक्त महासचिव जे के जैन व उमेश अजमेरा जैन मंचासीन रहे।
कार्यक्रम संचालन संयोजक जेके जैन ने किया इससे पूर्व दीप प्रज्वलित व मंगलाचरण से कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में नन्ही बालिकाओं एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। उन्होने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने सभी अनुभव ग्रुपों को अपने कार्य से अपनी पहचान बनाने की सलाह दी और कहा कि अपने कार्य में इतनी प्रवीणता में निखार लाए की लोग आपके कार्यों से आपके ग्रुप की पहचान करें उन्होंने सदस्यों की प्रतिभा व उनके व्यक्तित्व विकास की बात को भी दोहराया एवं कोरोना काल में अनुभव व अतिवीर ग्रुप द्वारा किए गए सेवा कार्यो के लिए उनकी प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button