टॉप न्यूज़

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 45 प्रकरण हुए मौके पर निस्तारित

संजय कुमार चौबीसा

कोटा 21 दिसंबर। जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलक्टर एमपी मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। जिसमें कुल 85 प्रकरण आए जिनमें से 45 प्रकरणों को मौके पर निस्तारित किया गया। इसके अलावा 58 पेंशन संबंधी परिवाद भी मौके पर ही निस्तारित किये गए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, दुर्घटना बीमा, चिकित्सा, नगर निगम, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, यूआईटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आदि के परिवाद आए।

हेमलता को मिली 2 लाख की सहायता राशि-

जनसुनवाई में सकतपुरा निवासी हेमलता के पति की मृत्यु 16 जनवरी 2022 को हो गई थी जो परिवार में अकेले कमाने वाले थे। हेमलता के चार बच्चे हैं। जिला कलक्टर ने मौके पर ही प्रकरण का समाधान कर हेमलता को मिलने वाली 2 लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की।

लीलाबाई की समस्या का हुआ मौके पर समाधान-

लीलाबाई का मशीन पर अंगूठे का निशान न आने के कारण उसे खाद्य सुरक्षा से मिलने वाला गेहूं प्राप्त नहीं हो पा रहे था। जिला कलक्टर के निर्देश पर डीएसओ पुष्पा हरवानी ने मौके पर पर ही समस्या का समाधान किया।
जनसुनवाई में अतिक्रमण, अधिक बिजली के बिल, मुआवजा राशि आदि विभिन्न विषयों पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अधिकतम 15 दिन की मोहलत देते हुए कहा कि नियमानुसार प्रकरणों का समाधान किया जाए एवं सुनिश्चित किया जाए की कोई भी व्यक्ति परेशान ना हो एवं उसकी समस्या का समाधान कम से कम समय में हो और उसको दुबारा परेशान न होना पड़े।
अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, प्रशासन राजकुमार सिंह, यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा, नगर निगम आयुक्त सरिता, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास राजेश डागा, उपायुक्त हर्षित वर्मा सहित डीएसओ पुष्पा हरवानी, एडि एसपी उमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगदीश सोनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button