टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

लोगों ने दी मतदान बहिष्कार की चेतावनी, मूलभूत सुविधाओं से वंचित है गांव

पुल नहीं तो वोट नहीं पर अड़े हैं होड़ापुरा के ग्रामीण

लेखराज शर्मा 10 नवंबर 2023

बारां जिले के शाहाबाद उपखंड क्षेत्र के होड़ापुरा गांव में मूलभूत सुविधाओं से बंचित लोगों ने गुरुवार को नदी पर एकत्र होकर अपनी समस्याओं को पत्रिका के सामने रखा। यहां करीब 500 से अधिक मतदाता हैं। गुरुवार को यहां सैकड़ो ग्रामीणों ने पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर आधे घंटे तक मुख्य रास्ते को जाम रखा। यह रास्ता नदी से होकर मध्यप्रदेश जाता है। इस पर भी पक्की सड़क नहीं है। लोगों ने अपनी समस्याओं के चलते अपनी आवाज को पत्रिका के माध्यम से उठाया है। ग्रामीणों ने गांव की तीन सूत्रीय मांगों को रखकर मतदान का पूर्णतया बहिष्कार करने की बात कही। उन्होंने सबसे पहले गांव की नदी पर बड़ा पुल बने, इसी नदी पर एनीकट बनाने सहित गांव से मध्यप्रदेश सीमा तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाए। इसी को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया।

 

चुनाव के समय करते हैं झूठा वादा

ग्रामीणों ने बताया कि राजनेता और जनप्रतिनिधि चुनावी समय में गांव में आकर झूठा वादा करके चले जाते हैं। गांव की मूलभूत सुविधाओं के बारे में बाद में कोई सुध नहीं लेता। अभी चुनावी माहौल में भी कई लोग गांव में सभी सुविधा मुहैया कराने की बात कह रहे हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई जनप्रतिनिधि गांव की सुध लेने नहीं आएगा। इसके चलते गांव के लोग चुनाव बहिष्कार पर डटे हुए हैं।

बारिश में रहता है रास्ता बंद

ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर बनी रपट से होकर लोगों का आना-जाना रहता है। वह भी 2 साल से क्षतिग्रस्त है। बारिश के समय में कई सप्ताह तक आवागमन पूर्णत: बंद रहता है। लोग मध्यप्रदेश जाकर अपने जरूरी काम करते हैं। तो वहीं बीमार लोगों को उपखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल ले जाने में भारी समस्या होती है। कई मवेशी रपट पार करते समय बहकर मर गए तो कई लोग भी नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। बारिश में रोज लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर रपट पार करते रहते हैं। हर वर्ष पानी की कटाव से दोनों और गहरी खाई बन गई है, जो दुर्घटनाओं को न्योता दे रही है

कई सालों से नदी पर बड़ा पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं। हर बार बारिश में पूरे इलाके सहित दोनों राज्यों के कई गांवों के ग्रामीणों को आवागमन संबंधी परेशानी होती है, लेकिन ग्रामीणों की इस मांग पर किसी का कोई ध्यान नहीं है। आज तक चुनाव के बाद किसी ने यहां आकर समस्याओं को हल करने की सुध नहीं ली।

 

दोजा कुशवाह

बारिश के दिनों में गांव में आना जाना पूर्ण से बंद हो जाता है। कई लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके बाद भी न तो अधिकारी कोई सुनवाई करते हैं और न जनप्रतिनिधि ध्यान देते हैं। इसके चलते इस बार ग्रामीणों ने एकता कर चुनाव बहिष्कार का संकल्प लिया है।

 

विजय सिंह

गांव की मूलभूत सुविधाओं के बारे में किसी भी नेता की नजर नहीं पड़ती। बारिश के दिनों में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी को पार करते हैं। नदी पर एनिकट बनाने की मांग भी लोग लंबे समय से करते आ रहे हैं । लेकिन किसी ने इन मूलभूत समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button