टॉप न्यूज़दुनियादेशराजस्थान

कोटा में नाइट टूरिज्म के रूप में चंबल रिवर फ्रंट पहला डेस्टिनेशन बना

Sanjay kumar

Kota, 7 May

नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कोटा हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट कोटा का पहला स्पॉट बन गया है। मंगलवार से रिवर फ्रंट में रात 11 बजे तक पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा। रिवर फ्रंट पर अब पर्यटक देर रात तक लाइटों के बीच दर्जनों मोन्यूमेंट और भवनों के अद्भुत नजारों का आनंद ले सकेंगे। पर्यटकों के अनुसार ही बार्सिलोना फाउंटेन शो, लगून शो, एलईडी गार्डन, चंबल माता की आरती, चंबल माता की मूर्ति के फव्वारे का समय भी बदलेगा ।

पहले चंबल रिवर फ्रंट रात 10 बजे बंद हो जाता था परंतु अब 11:00 तक प्रवेश होगा। चंबल रिवर फ्रंट पर बार्सिलोना का फाउंटेन शो अब तीन बार 7.30, 8.30, 9.30 बजे होगा। एलईडी गार्डन शो शाम 5. 30 बजे से रात 10. 30 बजे तक चलेगा। चंबल माता की आरती शाम 7.50 बजे होगी। लगून फाउंटेन शो 8, 9 और 10 बजे चलेगा। चंबल माता की मूर्ति से झरने का प्रवाह शाम 6 बजे से रात साढ़े दस बजे तक किया जाएगा। जिसे बीच-बीच में 15 मिनट के अंतराल के लिए बंद किया जाएगा। पर्यटक रात को भी गोल्फ कार्ट से घूम सकेंगे और चंबल में बोटिंग भी कर सकेंगे। पर्यटकों की मौजूदगी के हिसाब से इंवेट होंगे।  इससे कोटा में नाइट टूरिज्म के रूप में चंबल रिवर फ्रंट पर्यटकों के लिए नई छाप छोड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button