लोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा 16 जून को आयोजित होगा निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन

संजय कुमार

कोटा 10 मई, भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा द्वारा आगामी 16 जून 2024,को सनातन धर्म मंदिर, शास्त्री नगर दादाबाड़ी कोटा पर निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा की अध्यक्ष शीलू जैन ने बताया कि आज निशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भारत विकास परिषद चिकित्सालय के सुदर्शन सभागार में आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा थे अध्यक्षता क्षेत्रीय मंत्री किशन पाठक ने की, विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महिला प्रमुख सुनीता गोयल रही, इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारत विकास परिषद के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा कि सामूहिक सरल विवाह भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प है ऐसे आयोजन आज समाज की आवश्यकता है एवं यह सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल है जिसमें हिंदू समाज के सभी वर्गों के लोग भाग लेते हैं एवं उनका मांगलिक कार्य भारत विकास परिषद के माध्यम से किया जाता है, भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय मंत्री किशन पाठक ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ पहुंचाना ही ऐसे आयोजनों का प्रमुख उद्देश्य है आज महंगी खर्चीली प्रतिस्पर्धा के दौर में जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चों का मांगलिक कार्यक्रम नहीं कर पाते ऐसे परिवारों को इन आयोजनों का बहुत लाभ मिलता है

जोड़ों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा की सचिव निशा अरोड़ा ने बताया कि जोड़ों के रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया है भारत विकास परिषद चिकित्सालय स्थित प्रांतीय कार्यालय पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है रजिस्ट्रेशन के अंतिम तिथि 1 जून निर्धारित की गई है शीघ्र ही आयोजन संबंधित समितियों का गठन कर शाखा सदस्यों को जिम्मेदारी सौंप जाएगी

वर वधु को दिए जाएंगे आवश्यक उपहार

भारत विकास परिषद कोटा महिला जिला प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक रचना पाठक ने बताया कि अहिल्या शाखा द्वारा आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में शाखा एवं भामाशाहों के सहयोग से आवश्यक सामान एवं उपहार दिए जाएंगे जिसमें सोने की लौगं ,चांदी की पाइजेब , बिछिया, पलंग ,गद्दा, तकिया, कंबल, बेडशीट, कुर्सी, सेंटर टेबल, बर्तन, अलमारी, गैस चूल्हा, प्रेस आदि सामान आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे, पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा अध्यक्ष शीलू जैन ,सचिव निशा अरोड़ा, महिला कोटा जिला प्रभारी रचना पाठक, मेघा वशिष्ठ, रिंकी शर्मा, मोनिका विजय, नीता शर्मा, अंजलि बाजपेई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button