क्राइमटॉप न्यूज़राजस्थानलोकल न्यूज़

बडी सफलता – बिना तकनीकी साधनों के गुमशुदा कोचिंग छात्र अमन को किया 24 घण्टे में दस्तयाब

संजय कुमार

कोटा, 14 मई। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि कुन्हाडी इलाके में रह कोचिंग छात्र अमन के बिना बताये घर से चले जाने पर दर्ज रिपोर्ट होने पर छात्र को शीघ्र ढूंढने बाबत थी दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर के निर्देशन में,  राजेश सोनी पुलिस उपाधीक्षक केन्द्रीय वृत कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में एंव  अरविन्द भारद्वाज पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कुन्हाडी जिला कोटा शहर के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया। छात्र को शीघ्र सही सलामत तलाश करने के लिये गठित विशेष टीम को आज महत्वपूर्ण सफलता मिली एंव छात्र अमन को कुशीनगर उतरप्रदेश से डिटेन किया गया।

घटना का विवरण:-

दिनांक 12-05-2024 को थाना कुन्हाडी पर कोचिंग छात्र के भाई श्री रौनक सिंह पुत्र विमलेन्द्र कुमार सिंह जाति राजपूत उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम मोहनगंज थाना तारापुर जिला मुंगेर बिहार हाल म. नं. 30 स्वर्ण विहार केनाल रोड थाना कुन्हाडी कोटा ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं व मेरा बडा भाई अमन कुमार सिंह दोनो एलन में कोचिंग की तैयारी कर रहे है मेरा भाई पिछले दो साल से नीट की तैयारी की थी जिसने दिनांक 05 अप्रैल 2024 को नीट का पेपर दिया था। आज दिनांक 11/05/2024 को रात 11.30 पीएम पर रुम पर सौये थे मैं समय करीब एक बजे पानी पीने उठा तो भाई रुम पर अमन कुमार को नही देखा तो मैने मकान मालिक  लालचंद पंवार की सहायता से आस पास मोहल्ले में तलाश किया परन्तु वह नहीं मिला।

पुलिस द्वारा किये गये प्रयासः-

उक्त रिपोर्ट पर अतिशीघ्र मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर कोचिंग छात्र अमन की तलाश के लिये प्रयास शुरु किये गये। छात्र के कमरे को तलाश किया गया तो छात्र मोबाईल तथा अपना आधार कार्ड कमरे पर ही छोड कर गया था तथा एक सुसाईड नोट भी मिला। सुसाईड नोट में अपनी बोडी कोटा बैराज में ढूढने के लिये कहा गया जिसके आधार पर तुरन्त विशेष टीमो का गठन कर रात भर कोटा बैराज, चम्बल रिवर फ्रन्ट, छोटी पुलिया चम्बल नदी के आस पास तलाश की गई, गोताखोरो को तलब कर उनके द्वारा भी तलाश करवाई गई लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला। उसी दौरान सूचना मिली की छात्र कोटा वैराज की तरफ नही जाकर शहर की तरफ जा रहा है जिस पर छात्र के निवास स्थान के आस पास, मोहल्ले एंव रास्तो पर लगे करीब 100-150 सीसीटीवी कैमरो को चैक किये गये तो छात्र का रुट कोटा जंक्शन पर जाना पाया गया। छात्र के मोबाईल की डिटेल प्राप्त कर उसके पुराने मित्रों एंव परिजनो से पूछताछ की गई। एलन कोचिंग में भी छात्र के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। मोबाईल सर्वलान्स से कोई सफलता नही मिली। कोटा जंक्शन के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये। जहां छात्र के फुटेज प्राप्त होने पर रेल्वे कोटा, जीआरपी एंव आरपीएफ को छात्र के हुलिये के बारे में अवगत करवाया गया। छात्र को तलाश करने के लिये पुलिस टीमो को रवाना किया गया। दौराने तलाश छात्र की उपस्थिति कुशीनगर उतरप्रदेश में होने की एक महत्वपूर्ण सूचना थाना कुन्हाडी पुलिस कोटा को मिलने पर मन् पुलिस अधीक्षक कोटा द्वारा एसपी साहब कुशीनगर से सम्पर्क कर कोचिंग छात्र के हुलिये व लोकेशन की जानकारी साझा की गई। जिसके आधार पर कोचिंग छात्र अमन को सही सलामत डिटेन कर लिया गया है। छात्र को तलाश करने के लिये पूर्व से रवानाशुदा पुलिस टीम को कुशीनगर पहुंचने के लिये निर्देशित कर दिया गया है। कोटा के लिये सुखद खबर है कि कोचिंग छात्र अमन को सकुशल डिटेन कर लिया गया है। पुलिस टीम कुशीनगर पहुंचकर कोचिंग छात्र अमन को कोटा लेकर आयेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button