टॉप न्यूज़राजस्थान

2 बच्चों समेत 6 लोग जिंदा जले: चलते ट्रक में पीछे से कार घुसी, दोनों में आग लगी; चूरू-सालासर हाईवे की घटना

Sanjay Chobisa, 14 April

सीकर/फतेहपुर

चूरू-सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद कार और ट्रक में आग लग गई। आग से कार सवार 6 लोग जिंदा जल गए। हादसा सीकर के फतेहपुर में रविवार दोपहर 2:30 बजे हुआ। कार में गैस किट लगा हुआ था और ट्रक में मेडिकल कॉटन(रूई) भरी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसा आशीर्वाद पुलिया पर चढ़ते ही 200 मीटर पर हुआ। आगे चलते ट्रक से कार पीछे से टकराई। कार यूपी नंबर की बताई जा रही है।

क्रेन की मदद से कार को जलते हुए ट्रक से दूर किया गया। इस दौरान कार में आग धधक रही थी।
क्रेन की मदद से कार को जलते हुए ट्रक से दूर किया गया। इस दौरान कार में आग धधक रही थी।
फतेहपुर कोतवाली SHO सुभाष बिजारणिया ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर फतेहपुर, रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। करीब आधे घंटे में कार में लगी आग पर काबू पाया गया।

कार के अंदर से जले 6 लोगों को बाहर निकाला गया है। जले हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं ट्रक में लगी आग पर शाम 4 बजे के करीब काबू पाया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम दमयंती कंवर, DSP रामप्रताप बिश्नोई, फतेहपुर सदर SHO मुनेशी मीणा भी मौके पर पहुंचीं।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- कार सवार मदद को चिल्ला रहे थे
प्रत्यक्षदर्शी रामनिवास सैनी ने बताया- दोपहर करीब 2:30 बजे की बात है। मैं अपनी पिकअप गाड़ी की सर्विस करवाने के लिए पुलिया के पास सर्विस सेंटर पर जा रहा था। पुलिया के ऊपर से गुजर रहा था। तब मेरे पास से निकल रहे ट्रक को पीछे से आई कार ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान कार ट्रक से जा टकराई।

मैंने अपनी गाड़ी साइड में खड़ी की। तुरंत कार की ओर दौड़ा पीछे बैठे दो लोग मदद की गुहार भी लगा रहे थे। गाड़ी के पीछे लगी गैस किट की टंकी के आग तेज हो गई। इसके बाद मैंने सूचना पुलिस को दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button