टॉप न्यूज़

पुलिस की सजगता से टला बडा हादसा, पुलिस कर्मियो द्वारा नहर मे बहते हुये दो युवको की बचाई जान 

संजय कुमार

कोटा, 25 मार्च।पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर अमृता दुहन ने बताया कि कोटा शहर मे धुलंडी के पर्व को देखते हुये दिलीप सैनी अति. पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व संजय शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कोटा शहर के निर्देशन मे कानुन व्यवस्था बनाय रखने हेतु व्यापक रुप से पुलिस बंदोबस्त किये गये थे बाद धुलंडी पर्व के काफी संख्या मे महिला पुरुष व बच्चे नहरो पर नहाने के लिये आ जाते है जिस कारण लापरवाही पुर्वक नहाने के कारण हादसो की संभावना बनी रहती है इसलिये पुर्व की घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुये व किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिये कोटा शहर मे निकल रही बडी नहरो व वितरिकाओ पर निगरानी रखने के लिये पुलिसकर्मियो की तैनाती की गई थी व थाना बोरखेडा पर भी रामलक्ष्मण पु. नि. थानाधिकारी के नेतृत्व मे मोबाई ल गश्ती दल व चेतक गश्ती दलो के अलावा मोटरसाइकल पर भी गश्ती दलो को सतत रुप से नहरो व वितरिकाओ पर निगरानी रखने व वहां पर आने वाले लोगो को समझाईश कर नहाने से रोकने के लिये निर्देशित किया गया था।

जिस क्रम मे थाना बोरखेडा क्षेत्र मे निकल रही दायी मुख्य नहर पर भी स्टील ब्रिज से 80 फीट लिकं रोड तक नहर के किनारे किनारे गश्ती दल कैट 17 व चेतक 17 व चौकी बजंरग नगर से पुलिस कर्मियो की टीम द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही थी व तभी स्टील ब्रिज के पास से नहर मे दो युवको के नहाने के दौरान बहने की सुचना पर सभी गश्ती दलो द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए नहर किनारे पहुंचे जहां पर दो युवक सीसीएच मल्टीस्टोरी के पास नहर मे बहते हुए नजर आये जिन्हे तुरंत गश्ती दलो द्वारा नहर की दीवार के सहारे सहारे दौडते हुए रस्सी की मदद से दोनो युवको को सकुशल नहर के बाहर निकालकर उनकी जान बचाई अन्यथा दोनो युवको की जान भी जा सकती थी जिसमे एक युवक का नाम सोनु योगी पुत्र कन्हैयालाल योगी निवासी फतेहगढी रामपुरा कोतवाली व अन्य युवक जो घबराहट के कारण अपना नाम नही बता पाया व दोनो युवको की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष की थी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button