Uncategorized

भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा का दायित्व ग्रहण एवं उत्कृष्टता सम्मान समारोह आयोजित

संजय कुमार

कोटा 31 मार्च ,भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा का दायित्व ग्रहण एवं उत्कृष्टता सम्मान समारोह आरके पुरम स्थित निजी होटल पर आयोजित किया गया, भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा सचिव शीलू जैन ने बताया की दायित्व ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी रहे, अध्यक्षता राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने की, कार्यक्रम की प्रदस्थापना अधिकारी प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा रही, इस अवसर पर उपस्थित शाखा परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर कैलाश सोडाणी ने कहा कि भारत विकास परिषद राष्ट्रीयता से जोड़ने वाला संगठन है जिसकी देश में आज सर्वाधिक आवश्यकता है भारत विकास परिषद में परिवार का भाव प्रकट होता है ,उन्होंने कहा कि आज देश ने प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति की है एवं भारत विकास परिषद जैसे राष्ट्रीय संगठन अपनी विभिन्न शाखाओं एवं विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है उन्होंने शाखा की सभी महिला पदाधिकारीओ को महिला शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का आह्वान किया उन्होंने बताया की सरकारी योजनाओं के माध्यम से आज महिलाओं को निशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है, भारत विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने अपने संबोधन में कहा की 1 वर्ष पूर्व गठित अहिल्या शाखा ने श्रेष्ठ कार्यकर भारत विकास परिषद के उद्देश्यों को सार्थक करने में अपना पूर्ण समर्पण के साथ योगदान दिया है उन्होंने शाखा से गोद ली गई बस्ती क्षेत्र में विशेष रूप से कार्य करने का आह्वान किया जिसके माध्यम से बस्ती में निवास कर रहे लोगों का सामाजिक जीवन स्तर ऊंचा करने में हम मदद कर सकें उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने का आग्रह किया भारत विकास परिषद की प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा ने सत्र 2024- 25 की नवीन कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण करवाया जिसमें रचना पाठक, अंजली शर्मा शाखा संरक्षिका, शीलू जैन अध्यक्ष, निशा अरोड़ा महामंत्री, शुभा भारद्वाज कोषाध्यक्ष, प्रीति दीक्षित मोनिका विजय, नीता रिंकी शर्मा, सोनम शर्मा उपाध्यक्ष, मेघा वशिष्ठ सहसचिव, विद्या गर्ग, गीता चौधरी, महिला एवं बाल विकास प्रभारी, पूनम अवस्थी, वंदना शर्मा ,छाया शर्मा सामूहिक सरल विवाह प्रकल्प प्रभारी, नीता शर्मा सीमा शर्मा ,सांस्कृतिक मंत्री ,एक शाखा एक बस्ती प्रकल्प, कीर्ति टंडन, निशा गौड, मंजू कोठारी, अंजलि बाजपेई जीव दया प्रकल्प , शालिनी भटनागर अभिलाष गोयल रक्तदान प्रकल्प , शिखा खंडेलवाल तनुश्री सिंह मोतियाबिंद प्रकल्प, जया आडवाणी राधा वैष्णव नेत्रदान प्रकल्प , मंजू निर्वाण ,रितु हाडा भारत को जानो प्रकल् शिवा उपाध्याय ,श्रद्धा गुप्ता समूह गान प्रकल्प कुमुद जैन शालिनी शर्मा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प मीनाक्षी जैन शकुंतला मीना बाल संस्कार प्रभारी, विनीता राठी प्रतिष्ठा भारद्वाज भारती सिंगल पर्यावरण प्रभारी, अंतिम गुप्ता बधाई संप्रेषण प्रकल्प मैं मनोनीत की गई, इस अवसर पर 15 नए सदस्य परिवारों ने भारत विकास परिषद अहिल्या शाखा की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर शाखा के प्रथम उत्कृष्टता सम्मान कार्यक्रम में शाखा के 45 सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अहिल्या शाखा अध्यक्ष अंजली शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं वर्षभर शाखा के सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता, विवेकानंद एवं अहिल्याबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुरुआत की गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम एवं समापन राष्ट्रगान जन गण मन से हुआ, कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव शीलू जैन ने किया एवं धन्यवाद शाखा कोषाध्यक्ष निशा अरोड़ा ने दिया, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद आगामी सत्र के प्रांतीय अध्यक्ष रवि प्रकाश विजय महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी कोषाध्यक्ष अरविंद गर्ग सहित बड़ी संख्या में शाखा सदस्य उपस्थित रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button