टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

एबीवीपी का चित्तौड़ प्रांत का अमृत महोत्सव समारोह कोटा में हुआ, खुला नया प्रांत कार्यालय?

संजय कुमार

कोटा, 6 फरवरी।  एबीवीपी का चित्तौड़ प्रांत का अमृत महोत्सव समारोह, प्रांत केंद्र कोटा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत गोरधनपुरा कोटड़ी स्थित प्रांत कार्यालय भवन का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और विशिष्ट अतिथि एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत रहे।विधिवत पूजा के साथ कोटा में प्रांत कार्यालय का उद्घाटन कोटडी गोवर्धनपुरा में मुख्य अतिथि सुनील आंबेकर ने फिता काट कर किया।

अमृत महोत्सव का कार्यक्रम लैंडमार्क सिटी मैं संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योगपति संजय शर्मा व सचिव संदीप श्रोत्रीय रहे। कार्यक्रम में 1000 से अधिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, वाइस चांसलर, प्राध्यापक  व अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने कहा कि देशभक्ति की जो मशाल आजादी के आंदोलन में जगी है। उसे बुझने नहीं देना है। उसको आने वाली हर पीढ़ी तक पहुंचाना है और इस मशाल का नाम ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है।

सुनील आम्बेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख आरएसएस

मुख्य वक्ता एबीवीपी के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत ने कहा कि जो राष्ट्र हित में बात करेगा वही देश पर राज करेगा। राष्ट्र हित के लिये संकल्पबद्ध पीढ़ी खड़ी इस करना ही विद्यार्थी परिषद का कार्य है। चितौड़ प्रांत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने बताया कि सामाजिक कार्य, आपदा कार्य ऐसा कोई सामाजिक क्षेत्र नहीं है, जहां विद्यार्थी परिषद का काम नहीं है। प्रांत मंत्री हर्षित ननोमा व ने बताया कि 122 नगर इकाइयों व 108709 सदस्यता के कार्य विस्तार के साथ एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस मौके पर प्रदर्शनी व  स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button