राजस्थान

भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण- पूर्व प्रांत का 51 जोड़ों का सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन 28 जनवरी को होगा

कन्यादान से बड़ा कोई पुष्य कार्य नहीं -श्याम शर्मा, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लाभ पहुंचाना इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य -किशन पाठक

संजय कुमार

कोटा, 24 जनवरी। भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण पूर्व प्रांत ‌द्वारा आगामी 28 जनवरी 2024 को श्री राम रंगमंच दशहरा मैदान कोटा पर 51 जोड़ों का निःशुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम शर्मा ने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है ऐसे आयोजन आज समाज की आवश्यकता है और वह आवश्यकता इसलिए है कि व्यक्ति अगर अभाव में है तो उसको कैसे दूर किया जा सकता है यह हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए, सामाजिक समरसता का यह श्रेष्ठ आयोजन है जिसमें सभी जाति वर्ग के लोग भाग लेते हैं भारत का समाज मजबूत रहे उसको जाति-पाति का अंतर तोड़े नहीं उसके लिए हम सभी अच्छे मन से कार्य करेंगे और जो सर्वजाती के बंधु इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में आएंगे और उनका मांगलिक कार्य परिषद के कार्यकर्ताओ के द्वारा संपन्न होगा।

भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि सामूहिक सरल विवाह भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय प्रकल्प है ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाना है जो आज इस महंगी खर्चीली प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने बच्चों का विवाह नहीं कर पा रहे हैं ऐसे सभी वर्गों के जोड़ों का मांगलिक कार्यक्रम भारत विकास परिषद आयोजित करेंगा यह आयोजन 28 जनवरी 2024, रविवार को श्री राम रंगमंच दशहरा मैदान कोटा पर आयोजित किया जाएगा

विभिन्न समाजों का प्रतिनिधित्व करेंगे 51 जोड़े  किशन पाठक ने बताया कि विगत दो माह से वैवाहिक सम्मेलन के आयोजन की तैयारी चल रही है कोटा, बूंदी, बारा, झालावाड़ जिलों में कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन का कार्य किया गया लगभग 225 आवेदन इस निशुल्क विवाह सम्मेलन हेतु विभिन्न समाजों के वर्गों के प्राप्त हुए थे जिनमें से समिति द्वारा 51 निर्धनतम परिवारों का चयन किया गया है जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है, आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूर्ण आयोजन से संबंधित विभिन्न समितियां का गठन कर लिया गया है।

बाइट – किशन पाठक, प्रांतीय अध्यक्ष

विवाह सम्मेलन का संयोजक रवि प्रकाश विजय एवं सहसंयोजक ओमप्रकाश गुप्ता, महेंद्र सिंहवाल, नरेंद्र गुप्ता एवं हरि ओम विजय को बनाया गया आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का भी गठन किया गया है जिसमे परिषद के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है प्रमुख रूप से स्वागत समिति, प्रशासनिक व्यवस्था समिति, वित्त समिति, वर वधु आवास व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, निकासी व्यवस्था समिति, पाणिग्रहण संस्कार समिति, उपहार संग्रहण समिति, मंच व्यवस्था समिति, पंडाल सज्जा आदि समितियां प्रमुख रूप से होगी

विधि विधान से होगे आयोजन
विवाह समारोह पूरे विधि विधान से आचार्य पंडित मुकेश शास्त्री के सानिध्य में आयोजित होंगे प्रातः 8:30 बजे विनायक स्थापना होगी वर वधु शोभायात्रा प्रातः 10:00 बजे सीएडी ग्राउंड से प्रारंभ होगी 11:00 बजे तोरण का कार्यक्रम होगा अतिथियों एवं संतौ द्वारा आशीर्वचन प्रातः 11:30 बजे होगा, वरमाला दोपहर 1:00 बजे होगी एवं पाणिग्रहण संस्कार 1:30 बजे प्रारंभ होगा एवं शाम 4:00 बजे विदाई का कार्यक्रम होगा

वर वधु को दिए जाएंगे आवश्यक उपहार
विवाह आयोजन समिति के संयोजक रवि प्रकाश विजय एवं प्रांतीय महासचिव पराग जैन टाँगिया ने बताया की प्रांत ‌द्वारा आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह में भारत विकास परिषद दक्षिण- पूर्व पात एवं भामाशाहों के सहयोग से आवश्यक सामान एवं उपहार दिए जाएंगे जिसमें सोने चांदी के पलंग, गद्दा, तकिया, कंबल, बेडशीट, कुर्सी, सेंटर टेबल, बर्तन, अलमारी गैस चूल्हा, आदि सामान आयोजन समिति दद्वारा प्रदान किए जाएंगे

वर-वधु शोभा यात्रा होगी आकर्षण का केंद्र
प्रांतीय सह सचिव सुनीता गोयल एवं प्रांतीय महिला प्रमुख कुसुम शर्मा ने बताया की वर वधु शोभायात्रा सीएडी ग्राउंड से प्रारंभ होगी एवं शहर के प्रमुख मार्ग सीएडी चौराहे से होती हुई श्री राम रंगमंच दशहरा मैदान पहुंचेगी जिसमें सभी 51 जोड़े 26 बग्गी पर सवार होंगे जिनके साथ तीन बैंड भी होगे वर- वधु शोभायात्रा में भारत विकास परिषद के परिवारजन एवं वर वधु पक्ष के मेहमान व परिजन नाचते गाते चलेंगे।

बाइट — श्याम शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री

दूल्हा दुल्हन लेंगे नेत्रदान एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
आयोजन समिति के सहसंयोजक ओमप्रकाश गुप्ता हरिओम विजय, नरेंद्र गुप्ता एवं महेंद्र सिंहवाल ने बताया कि 51 जोड़ो द्वारा नेत्रदान का संकल्प भी इस अवसर पर लिया जाएगा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा, वैवाहिक आयोजन डिस्पोजल प्लास्टिक मुक्त होगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button