Uncategorizedदेश

अखिल भारतीय मंगलामुखी (किन्नर) समाज का 10 दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा मे, देशभर से 1500 से अधिक किन्नर पहुंचेगे कोटा

संजय कुमार, 21 जनवरी

कोटा। अखिल भारतीय मंगलमुखी  (किन्नर) समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में सोमवार 22 से प्रारंभ किया जा रहा है। आयोजक मंगलामुखी कोटा श्रीपुरा गद्दी की ममता नायक ने बताया कि 10 दिवसीय सम्मेलन का आगाज इंद्रा मार्केट रोड़ स्थित सनाढ्य धर्मशाला से किया जा रहा है। इस अधिवेशन में देशभर के 1500 से अधिक किन्नर समाज के लोग जुड़ेगे और अपनी परम्परा का निर्वहन कर इस अधिवेशन में शिरकत करेंगे।

 

मंगलामुखी किन्नर मनीषा ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज चाकपूजा से किया जाएगा ओर गणपति को स्थापित कर कार्यक्रम का आगाज होगा। हवन व पूजन कर विधिवत कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। 22 जनवरी को सब एकत्रित होकर भगवान श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य भजन संध्या का आयोजन भी करेंगे। उन्होने बताया कि कोटा शहर में ब्यावर, नसीराबाद, जोधपुर, फलौदी, हैदराबाद, मुंबई, जैसलमेर सहित देश के विभिन्न कोनो से गद्दी प्रमुख भी इस अधिवेशन से जुड़े है।

 

कलश यात्रा  व नगर भ्रमण
मंगलामुखी शेफाली किन्नर ने बताया कि 10 दिवसीय कार्यक्रम में 24 जनवरी को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इंद्रा मार्केट के क्षेत्र में सभी किन्नर कतारबद्ध होकर कलश यात्रा में शामिल होगे। प्रात 10 बजे कलश यात्रा आयोजित होगी। शेफाली ने बताया कि 27 जनवरी को गोदावरी धाम से नगर भ्रमण होगा। कोटा के मुख्य मार्गो से यह शोभायात्रा निकलेगी। सभी किन्नर इसमें शामिल होगे। नाच गाने के साथ सजधज कर किन्नर समाज के लोग शोभायात्रा का हिस्सा बनेगे। शोभयात्रा का मार्ग गोदवरी धाम से दादाबाडी चौराहा, सीएडी सर्किल,घोडेवाला बाबा चौराहा, गुमानपुरा, कैथूनीपोल से सनाढ्य धर्मशाला इंद्रा मार्केट पहुचेगी।

बाइट – मंगलामुखी नैना देवी

अन्य में ना करे शामिल
मंगलामुखी नैना देवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पुरूष—स्त्री जेंडर के बाद तीसरे जेंडर के किसी आवेदन या एप्लीकेशन फार्म में अन्य शब्द का प्रयोग किया जाता है। जबकि हमें प्रमुखता से तीसरे जेंडर के रूप में पहचान मिली है। अन्य शब्द का आशय में मनुष्य सहित पशु या कुछ भी हो सकता है। उन्होने कहा कि किन्नर समाज भी भारत का आम नागरिक है । किन्नर समाज सबसे सहयोग से मुख्यधारा का हिस्सा बनने का प्रयास कर रहा है। उन्होने बताया कि कोटा में वर्तमान में 6 डेरे है। कोटा से ममता नायक,मनीषा नायक, ज्योति नायक,इंदू नायक सहित कई लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button