लोकल न्यूज़

पर्यावरण संरक्षण एवम् संवर्द्धन पर संगोष्ठी आयोजित , स्काउट गाइड ने मनाया तुलसी दिवस ,महामना और वाजपेयी को श्रृद्धा से किया याद

संजय कुमार चौबीसा

कोटा 25 दिसंबर , स्वर्गीय सेठ श्री प्रभू लाल – कल्याणी बाई जायसवाल स्मृति सेवा पखवाड़ा एवम् अन्य गतिविधियों के तहत जहां पर्यावरण संरक्षण एवम् संवर्द्धन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई वहीं इस अवसर पर तुलसी दिवस भी मनाया गया । साथ ही साथ स्काउट गाइड ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें श्रद्धा से याद किया।
स्काउट गाइड प्रभारी प्रकाश जायसवाल ने बताया कि स्काउट गाइड ग्रुप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आवासन मंडल केशवपुरा एवम् स्थानीय संघ कोटा दक्षिण के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय जायसवाल दंपत्ति की स्मृति में मनाए जा रहे सेवा पखवाडे के अंतर्गत सोमवार को पर्यावरण संरक्षण एवम् संवर्द्धन पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसके मुख्य वक्ता एल0 बी0 एस0 ओपन स्काउट ट्रूप के स्काउट मास्टर प्रवीण कुमार शर्मा थे , अध्यक्षता सुश्री नीलम पारेता ने की। वक्ताओं ने जहां ग्लोबिंग वार्मिंग सहित पर्यावरण पर बढ़ते खतरों की चर्चा के साथ चिंता व्यक्त की वही इस दिशा में विभिन्न देशों द्वारा व्यक्त की जा रही चिंता एवम् शुरू हों रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी से पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के आग्रह के साथ संरक्षण एवम् संवर्द्धन की दिशा में काम करने का आह्वान किया । साथ ही तुलसी की महत्वता को बताते हुए तुलसी पूजन कर तुलसी दिवस भी मनाया। इस अवसर पर उपस्थित स्काउट गाइड को पर्यावरण संरक्षण एवम् संवर्द्धन की शपथ भी दिलाई गई जहां रेंजर भारती महावर, रेखा योगी , स्काउट बाल किशन महावर, मनीष सेन, कपिल खंडेलवाल , अंजलि जाटव ,जतिन नामा , संदेश गुप्ता आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
जायसवाल ने बताया कि स्काउट गाइड ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवम् पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाते हुए उनके व्यक्तित्व एवम् कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धा से याद किया। इस अवसर पर रानी यादव,दीक्षा सेन , लक्ष्मी प्रजापति ,शहजाद अंसारी ,दीपक यादव , ज्यॉय महावर ,डिंपल महावर , पूनम नागर , रिमझिम यादव आदि प्रमुख थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button