लोकल न्यूज़

चुनावी रंजिश को लेकर पिछले दिनों दो भाइयों के साथ मारपीट के मामले में गुर्जर समाज ने किया जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 26 दिसंबर। राजस्थान गुर्जर महासभा द्वारा प्राणघातक हमले की पुलिस जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान उचित कार्रवाई के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर के समक्ष मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पुलिस थाना नान्ता द्वारा मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। एडीएम सिटी बीएल बैरवा से पीड़ित को जांच और सुरक्षा सहित उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

राजस्थान गुर्जर महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश बोड ने बताया कि अमन गुर्जर और आकाश गुर्जर पर राजनैतिक दुर्भावना के चलते जानलेवा हमला किया गया। असामाजिक तत्वों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि घटना को पन्द्रह दिन बीत चुके हैं। पीड़ित परिवार में भय का माहौल बना हुआ है। आरोपियों की ओर से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। घटना के बाद शहर भर के भाजपा कार्यकर्ताओं व संगठन पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। महासभा ने दी है कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।

धरना स्थल पर भाजपा दादाबाड़ी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह हाड़ा, भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राहुल सिंह, भाजपा ओबीसी मोर्चा महामंत्री अमित सेन, भाजपा नेता घीसा सिंह चौहान, कौशल किशोर शर्मा, जेडीबी गर्ल्स कॉलेज अध्यक्ष शिवानी दुबे सहित सैकड़ो युवा व समाजसेवी उपस्थित रहे।

यह है मामला
पीड़ित नान्ता बड़गांव निवासी भाजपा नेता अमन गुर्जर ने बताया रविवार को जानलेवा हमला हुआ। जिसमें उसके भाई आकाश गुर्जर सहित शिवराज मेघवाल को भी गंभीर चोटे आई हैं। मामले के अनुसार स्थानीय माफियाओं द्वारा सरिया, लाठी व धारदार हथियारों से वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बड़गांव निवासी राम रतन गुर्जर पुत्र लटूर लाल, वीरेंद्र पुत्र रामप्रसाद, महेश गुर्जर पुत्र हीरालाल, अमन उर्फ हैप्पी पुत्र हीरालाल, गिरीश चेची पुत्र शिवराज, आकाश चेची पुत्र महेंद्र चेची, गोविंद सुमन पुत्र महावीर सुमन, सुखपाल गुर्जर पुत्र राम गुर्जर, याशु मीणा पुत्र शिवराज मीणा के खिलाफ एफआईआर 0129/23 आईपीसी की धारा 143, 341, 323, 308 के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों का इलाके में अवैध खनन व कब्जा, अवैध शराब बिक्री सहित चौथ वसूली के कार्य करते हैं। पीड़ित भाजपाई ने अवैध कारोबार की रोकथाम और गलत के खिलाफ उन लोगों को समझाना चाहा तो मौका देख दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित परिवार की ना सुनवाई हुई नहीं मेडिकल अनुसार धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

ज्ञापन देकर की मांग
महासभा ने ज्ञापन में कहा कि एसआईटी टीम का गठन कर मामले की जांच की जाएं। सभी अपराधियों पर मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार धारा 307 एवं अंग भंग धारा 326 में मुकदमा दर्ज किया जाए अपराधियों के द्वारा किया अवैध कब्ज को हटाया जाएं। पीड़ित परिवार को जान का खतरा होने की मांग पर सुरक्षा दी जाए और 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित अन्यथा किसी प्रकार के और आंदोलन की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button