क्राइम

चाकूबाजी की घटना कारित कर युवक की हत्या करने वाले दो मुलजिम घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार

संजय कुमार चौबीसा

कोटा, 30 दिसम्बर।  पुलिस अधीक्षक, शरद चौधरी ने बताया कि थाना महावीर नगर कोटा शहर के हरिओम नगर व वीर सावरकर नगर के बीच वाली गली थाना महावीर नगर कोटा शहर मे चाकू से जानलेवा हमला कर युवक क की हत्या करने वाले मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए संजय गुप्ता, अति. पुलिस अधीक्षक, कोटा शहर के पर्यवेक्षण मे हर्षराज सिंह खरेडा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चतुर्थ, कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन में परमजीत सिंह, उपनिरीक्षक, थानाधिकारी थाना महावीर नगर के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। गठित टीमों द्वारा मुखबिरी व तकनीकी आसूचना के आधार पर घटना के तुरन्त बाद ही दो अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 30.12.2023 को फरियादी श्री शक्ति पुत्र श्री राजू वाल्मिकी उम्र 24 साल जाति वाल्मिकी निवासी हरिओम नगर बस्ती थाना महावीर नगर कोटा शहर ने एक लिखित रिपोर्ट दी की दिनांक 29.12.2023 को रात करीब 9.30 पीएम पर पप्पू वाल्मीकी, विशाल डागोरिया भरत डागोरिया, चन्दू साहरवान, सोनू वालमीकी, व अन्य 8/10 लोगों ने मिलकर हरिओम नगर व वीर सावरकर नगर के बीच वाली गली मे मेरे पर तथा मेरे भाई अजय वाल्मिकी, गीता बाई व वैभव गौतम उर्फ लक्की पर चाकू से हमला किया जिससे मेरे भाई अजय वाल्मिकी की मौत हो गई और हमारे शरीर पर चोटें आई है। इत्यादि पर मुकदमा नं. 597/2023 धारा 147,148,149,323,307,302 भादसं. में पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुलजिमानो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया जाकर विभिन्न स्थानो पर दबिशे दी गई। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास कर मुखबिर व तकनीकी आसूचनाओ के आधार पर मुलजिमान 1. पप्पू वाल्मिकी व 2. विष्णु वाल्मिकी को घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार किया गया एवं घटना में संलिप्त अन्य आरोपियो की पुलिस टीमें सरगमी से तलाश कर रही है तथा गिरफ्तारशुदा आरोपियो से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार मुलजिम पप्पू वाल्मिकी के विरूद्ध पूर्व मे भी हत्या व संगीन अपराधो के प्रकरण दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button