टॉप न्यूज़

दीपावली के त्योहार पर रियायती एवं किफायती उत्पादों के साथ फिर तैयार है उपभोक्ता भंडार

संजय कुमार चौबीसा
कोटा :06 नवम्बर।  रियायती एवं किफायती उत्पादों के साथ फिर तैयार है उपभोक्ता भण्डार, जनता की भारी मांग पर फिर सजे सहकारी उपभोक्ता भण्डार कोटा के काउन्टर गुणवत्ता एवं किफायती उत्पादों का दूसरा नाम है कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार बिरला -लोकप्रिय ब्राण्ड के पटाखों पर एमआरपी से 50 प्रतिशत की छूट एमएमटीसी के शुद्ध चादी के सिक्के न्यूनतम दर पर कोटा। पंचदिवसीय दीपोत्सव पर जनता किफायती एवं गुणवत्ता पूर्ण मिठाई, नमकीन पटाखों एवं चांदी के सिक्कों को लेने के लिए आतुर रहती है। कोटा शहर की जनता की मांग को वर्षों संतुष्ट कर उन्हें उच्च गुणवत्ता के उत्पाद रियायती दरों पर कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. उपलब्ध करवाता आया है।

भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला एवं नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने बताया कि जनता की मांग को पूरा करते हुए दीपावली के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार की मिठाईयों व पटाखों के साथ चांदी के सिक्कों के काउंटर फिर से किफायती दामों पर घोडेवाले चौराहा, रावतभाटा रोड़ नागरिक सहकारी बैंक के समीप विशेष काउन्टर और शहर में विभिन्न स्थानों पर काउंटर सजा दिए गए है। जहां पर नमकीन मिठाईयों, पटाखों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। ग्रीन आतिशबाजी के साथ चांदी के सिक्के भी जनता को उपलब्ध होंगे।

बाइट – हरिकृष्ण बिरला, अध्यक्ष कोटा जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार

संस्था अध्यक्ष, बिरला ने बताया कि भण्डार के तीनों सुपरमार्केटस महावीर नगर 3 स्टेशन क्षेत्र एवं सब्जीमण्डी सहित सरकारी निर्देशानुसार विशेष काउन्टर नागरिक सहकारी बैंक के समीप दादाबाडी बड़े चौराहा प्रधान कार्यालय केनाल रोड, बोरखेडा शुभम रिसोर्ट के पास विशेष काउन्टर पर ब्राडेड पटाखे, मिठाईयां एव एमएमटीसी के शुद्ध चांदी के विभिन्न मापों के सिक्के न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। भुजिया, चिवडा, लोंग व अजवाईन के सेव, गाठिया, पपडी, मीठे सेव सहित विभिन्न कम्पनियों बीकाजी, विकानों, हल्दीराम कम्पनी के सभी उत्पाद नमकीन, मिठाई विस्तृत रेंज में न्यूनतम दर पर उपलब्ध है। आतिशबाजी के कोक ब्रांड एवं अन्य लोकप्रिय -ब्राण्ड के पटाखें एमआरपी से 50 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है।

बाइट — राजेश कृष्ण बिरला, अध्यक्ष नागरिक सहकारी बैंक

भण्डार महाप्रबन्धक बीना बैरवा ने बताया कि सुपर मार्केटस एवं सभी बिक्री केन्द्रों पर गुणवत्ता युक्त उत्पाद उचित दामों के उत्पादों को पाकर उपभोक्ता भण्डार ने जनता का विश्वास हर वर्ष जीता है। गत वर्ष 80 लाख रूपये के पटाखे, 10 लाख रूपये की मिठाईयां व लगभग 8.50 लाख रूपये के सोने एवं चांदी के सिक्कों का विक्रय किये गए थे। इस वर्ष दीपोत्सव पर लगभग 1.25 करोड रूपये के पटाखे बिक्री तथा 30 लाख रूपये की मिठाई, नमकीन एवं चाँदी के सिक्कों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है।

सहकारी उपभोक्ता की दुकानों पर अब मिलेंगे प्याज

देश में तुम्हारी सीजन में बढ़ते प्याज के दामों को लेकर आम लोग काफी परेशान है आम लोगों की मांग पर सहकारी उपभोक्ता राहत पहुंचाने के लिए बाजार भाव से काफी कम कीमत पर प्याज भी दे रहा है कोई भी आम आदमी सहकारी उपभोक्ता की दुकान से प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज ₹30 प्रति किलो के हिसाब से खरीद सकता है उपभोक्ता की यह मुहिम जनता को राहत पहुंचाने वाली कारगर साबित होगी

पत्रकार वार्ता में भण्डार के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कृष्ण बिरला, संचालक अशोक कुमार मीणा, महीप सिंह सोलकी इन्द्रमल जैन, श्रीरेन्द्र पाल सिंह पारस खीचीं राजेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, उषा न्याती खुशबु बिरला विष्णु कँवर, दिशा गुप्ता एवं राजकीय प्रतिनिधी के रूप में गोविन्द प्रसाद लडड़ा उप रजिस्ट्रार सहकारी विभाग व एम.डी.सी.सी.बी बलविन्दर सिंह गिल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button