लोकल न्यूज़

देर रात तक उमड़े शहरवासी,दो दिवसीय नक्षत्र एक्जीबिशन में,पहली बार 141 से ज्यदा स्टाल लगी

संजय कुमार

कोटा।17 अक्टूबर ।”नक्षत्र”-एक नई सोच ग्रुप द्वारा आयोजित लाइफ़ स्टाइल एक्जीबिशन के दूसरे दिन देर रात तक हज़ारों की संख्या मे महिलाओं की भागीदारी व ख़रीददारी काफी उत्साहवर्धक संपन्न हुई। नक्षत्र ग्रुप की नीलम विजय ने बताया कि माहेश्वरी भवन झालावाड़ रोड़ पर आयोजित दो दिवसीय नक्षत्र एक्जीबिशन में भाग लेने आये सभी विजिटर्स बड़े ही खुश हुए और उनको उम्मीद से ज्यादा रिस्पॉन्स मिला।समापन समारोह में मुख्य अतिथि कोटा शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन रही।

शहर पुलिस अधीक्षक दुहन ने महिला उद्यमियों के उत्पादों को जानकारी प्राप्त की व महिला सशक्तिकरण के लिये अनूठा कार्य बताते हुए नक्षत्र ग्रुप टीम की सराहना की।विदेश यात्रा प्रवास पर गये माननीय लोकसभा स्पीकर ने भी विडियो के माध्यम से शुभकामनाएँ दी व सभी का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जररुतमंद योग्य कार्य व सेवा हेतु प्रकल्प पर हमेशा सहयोग करेंगे।

गार्गी चौहान ने बताया की सुबह से ही कोटा की महिलाओं में उत्साह देखा गया। ऋचा विजय ने बताया कि विभिन्न प्रान्तों से विभिन्न उत्पादों के संग्रह एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाये जिससे एकत्रित जनसमुदाय ने सराहा ।शिप्रा मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य संचालक टीम नीलम विजय , रिचा विजय,गार्गी चौहान, शिप्रा मित्तल, स्मिता पाटनी, कीर्ति खंडेलवाल व प्रीति जैन ने बखूबी बाहर से आने वाले उद्योगियो के रहने खाने की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हे हर सुविधा उपलब्ध करवाई।

कीर्ति खंडेलवाल ने बताया की देश के कोने कोने से उत्पादको को एक ही जगह पर कोटा वासियों को उपलब्ध करवाना ही हमारा उद्देश्य था।स्मिता पाटनी व प्रीति जैन ने कहा कि आने वाले सभी क्रेताओं को कपड़े के बैग रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दिए जा रहे थे जिससे प्लास्टिक बैग बंद हो और पर्यावरण स्वच्छ रहे ।ज्ञातव्य है कि नक्षत्र एक्जीबिशन का शुभारंभ कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमेन श्री राजेश कृष्ण बिरला ने कर महिलाओं की उचित भागीदारी पर प्रशंसा व्यक्त की ।

दो दिवसीय मेले में हज़ारों परिवारों की सहभागिता रही जिसमें अधिकतर कपड़ों व ज्वेलरी के स्टॉल जो कि आजकल के फैशन को ध्यान में रखते हुए लगाये गये,पर जमकर खरीदारी रही।दीपावली के त्योहार व शादियों के लिए वेडिंग कलेक्शन, डेकोरेटिव आइटम्स आदि वस्तुओं के उत्पाद मेले में आकर्षण रहेगे।मेले में ,ज्वैलरी,हैंड मेड उत्पाद,परफ़्यूम,साबुन,खाध पदार्थों सहित कई उत्पादों का संग्रह रहा।यहां लोग परिवार सहित खरीदारी के साथ फ़ूड कॉर्ट का भी आनंद लिया।फूड जोन में लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।मेले में पूर्णत: निःशुल्क एंट्री रही ।जरुरतमंद महिलायें जो घर का ख़र्चा विषम परिस्थितियों में व्यापार कर चला रही है उनके सहयोग हेतु नक्षत्र ग्रुप ने निःशुल्क प्लेटफ़ॉर्म भी उपलब्ध करवाया।

नक्षत्र एक्जीबिशन मे विक्रय उत्पादों पर विशेष स्कीम व सेल के तहत कम रेट पर सामान उपलब्ध करवाये।इससे होने वाली आय से वर्षभर सामाजिक व जरुरतमंद बालिकाओं व महिलाओं की मदद की जायेगी।गत वर्ष की तरह इस बार भी सुकन्या समृद्धि योजना में 51 ज़रूरतमंद कन्याओं को जोड़ा जा रहा है।इस अवसर पर नीलम विजय,ऋचा विजय,गार्गी चौहान, शिप्रा मित्तल, स्मिता पाटनी, कीर्ति खंडेलवाल,प्रीति जैन व मीडिया इन्फ्लूएंसर भाविका प्रीत रमानी व एनीका विजयवर्गीय की मौजूदगी रहीं॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!