80 टीमों का गठन कर 330 पुलिस कर्मियों द्वारा एक दिवसीय एरिया डॉमिनेन्स अभियान चलाया गया
संजय कुमार, कोटा 29 सितम्बर।
ऑपरेशन वज्र प्रहार के दौरान 59 अपराधी गिरफ्तार
अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही 34 धारदार हथियार जब्त
23 वांछित अपराधी गिरफ्तार
80 टीमों का गठन कर 330 पुलिस कर्मियों को मनोनित करते हुए 310 स्थानों पर दबिश
28 हार्डकोर व 158 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चैक कर पुछताछ नोट तैयार किये
अभियान के दौरान कुल 59 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, कोटा द्वारा रेंज स्तर पर दिनांक 29.09.2024 को एक दिवसीय एरिया डॉमिनेन्स अभियान ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया गया।
अभियान के दौरान जिला कोटा शहर पुलिस द्वारा प्रातः काल 05.00 बजे से वृत एवं थाना क्षेत्रों में कुल 80 टीमों का गठन कर 330 पुलिस कर्मियों को मनोनित कर 310 स्थानों पर दबिश दी गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान 20 स्थाई वारण्टी, 1 धारा 173 (8) दप्रस में वांछित अभियुक्त व 2 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही के दौरान 34 अभियुक्तों से 34 धारदार हथियार जब्त किये एवं 28 हार्डकोर व 158 हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को चैक कर पुछताछ नोट तैयार किये। इस प्रकार उक्त अभियान के दौरान कुल 59 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।