05 अक्टूबर से माहेश्वरी समाज खडकायेंगा डांडिया, पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश बिरला ने किया पोस्टर विमोचन
संजय कुमार
कोटा, 29 सितम्बर। श्री माहेश्वरी समाज की इकाई माहेश्वरी नवोदिता मण्डल की ओर 05 से 06 अक्टूबर को नवोत्सव – 2024 श्री माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में मनाया जाएगा। नवोदिता मंडल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया, सचिव वैशाली खुवाल बताया कि शनिवार को मुख्य अतिथि अ.भा.माहे.महासभा के पश्चिमांचल के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला ने पोस्टर विमोचन किया। इस अवसर पर समाज मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र शारदा, पंचायत मंत्री रामचरण धूत, युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश अजमेरा, नगर युवा अध्यक्ष अंशुल सांभरिया, संरक्षिका अंजना शारदा, सुनीता मूंदड़ा, पूजा मालपानी, जिला अध्यक्ष महिला भारती डागा, महिला मंडल सचिव सरिता मोहता, नवोदिता मंडल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया, सचिव वैशाली खुवाल मौजूद रही।
दो दिवस डांडिया नवोत्सव
माहेश्वरी नवोदिता मंडल की ओर से 05 से 06 अक्टूबर को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम में सांय 7.00 बजे डांडिया नवोत्सव आयोजित किया जाएगा। राजेश कृष्ण बिरला बताया कि आयोजन पिछले 30 सालों से लगातार किया जा रहा है।समाज के महिला व पुरूष बढचढ कर इसमें हिस्सा लेते है। रंगबिरंगी पोशाको में महिलाए व पुरूष बढचढ कर हिस्सा लेते है। सैकडो की संख्या में लोग उपस्थित रहते है।
विभिन्न थीम पर डांडिया
माहेश्वरी नवोदिता मंडल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया, सचिव वैशाली खुवाल ने बताया की डांडिया नवोत्सव कि मार्गदर्शिता अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष आशा माहेश्वरी है और डांडिया महोत्सव के दौरान दोनों दिन अलग अलग थीम रखी गयी है। डांडिया नवोत्सव का आगाज समाज अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला द्वारा किया जाएगा। पहले दिन 05 अक्टूबर को रास के दौरान महिलाएं सतरंगी थीम के अनुसार सतरंगी लहंगा विद थ्रैड ज्वेलरी एवं पुरुष थीम अनुसार सतरंगी शेड के कुर्ते पायजामे में तैयार होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। 6 अक्टूबर को महिलाएं एवं पुरुष पारम्परिक गुजराती परिधान में तैयार होकर कार्यक्रम शिरकत करेंगे। 5 व 6 अक्टूबर को मिनी किड्स, किड्स एवं जूनियर पारम्परिक गुजराती परिधान डांडिया का आकर्षण बनेगे।
5 अक्टूबर के आकर्षण – ‘प्रोप राण्उड’प्रोप्स : म्यूजिकल इंस्ट्रूमेन्ट भी होगा। अंजना शारदा ने बताया कि नन्हे मुन्हो के लिए भी कीड्स व मिनी किड्स प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।मिनी किड्स : 0-3 वर्ष, 4-6 वर्ष,जूनियर 7-14 वर्ष सीनियर,15 वर्ष – अविवाहित के लिए विभिन्न राउण्ड आयोजित किए जाएंगे। हर डांडिया राउंड में कुछ खास आकर्षण पुरस्कार भी निकाले जायेगे |सूनिता मूंदडा व पूजा मालपानी ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल की सदास्याओ एवं महिलाओ द्वारा विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी जिस का अभ्यास 18 सितंबर से लगातार बालिकाओ एवं महिलाओ द्वारा किया जा रहा है ओर महिला मंडल अध्यक्ष प्रीति राठी का इन सब कार्यो में पूर्ण सहयोग रहा।