हथकढ़ शराब पर की गई कार्यवाही, 2 व्यक्ति गिरफ्तार
प्रमुख संवाद बारां 28.09.2024
शाहाबाद : अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन कोटा नरेश कुमार मालव व जिला आबकारी अधिकारी जिला बारां सहदेव सिंह रत्नू व उपायुक्त जोन कोटा अतुल के निर्देशन में गांव खुशियारा में से मुलजिम अक्ला पुत्र बाबूलाल जाति बंजारा निवासी खुशियारा थाना केलवाड़ा जिला बारां व मुलजिम रामेश्वर पुत्र मांगीलाल जाति बंजारा निवासी खुशियारा थाना केलवाड़ा जिला बारां के रिहायशी मकानों में हथकड शराब की चालू भटटी मिली व मौके से 15 लीटर हथकड शराब बरामद व मौके पर 2 भटटी व करीब 200 लीटर वाश नष्ट कर मुलजिम अक्ला पुत्र बाबूलाल जाति बंजारा निवासी खुशियारा थाना केलवाड़ा जिला बारां व मुलजिम रामेश्वर पुत्र मांगीलाल जाति बंजारा निवासी खुशियारा थाना केलवाड़ा जिला बारां के विरूद्ध आबकारी थाना शाहबाद में दो विशेष (SR) प्रकरण दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही प्रहराधिकारी नारायण सिंह तोमर आबकारी थाना शाहबाद मय जाप्ता द्वारा की गई। फरार मुलजिमों की तलाश व अनुसंधान जारी किया गया