मकबरा थाना इलाके में जान से मारने लिए चलाई थी गोलियां, 04 आरोपी गिरफ्तार व 02 नाबालिग निरूद्ध
संजय कुमार
कोटा, 28 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि दिनांक 26/09/2024 को फरियादी जितेन्द्र सिंह पुत्र हरिपाल सिंह जाति राजपुत, चौथ माता गली मकबरा कोटा शहर ने एक लिखित तहरीर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 25-09-2024 को मेरे घर पर लगभग 10-30 PM बजे राहूल, मोनू, निखिल आये और अंदर आके मेरे भतीजे कृष्णा सिंह से बातचीत करने लगे। मेरे भतीजे और संदीप सोलंकी का भांजा तुषार मे 06-09-2024 को गन्धी जी की पुल लडाई हुई थी। जिसकी रंजीश इन लोगो ने पाल रखी थी उस संबंध में बात कर रहे थे पीछे से संदीप सोलंकी हाथ मे पिस्टल लेकर घर के अंदर आ गया। जिसने मेरे भतीजे कृष्णा पर जान से मारने की नियत से घर में घुस कर गोलिया चलाई। बीच मे मेरी मादा श्वान रॉक्सी के आ जाने से गोली उसके लग गई जिससे उसकी मौत हो गई जिससे मेरे मतीजे की भी जान जा सकती थी। गोली के खाली केस भी कमरे के बाहर भी मिल सकते है गली मे शोर होने से वों भाग गयें।
इत्यादि पर प्रकरण दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश बाबत् गठित टीम ने फरार चल रहे वांछित मुल्जिमान 1-संदीप सोलंकी 2- विकास आर्य 3-निखिल आर्य 4 गगन को गिरफ्तार करने व 02 बाल अपचारियों को निरूद्ध करने में सफलता प्राप्त की है।
कारण व तरीका वारदातः –थाना कैथुनीपोल इलाके में दिनांक 06/09/2024 को परिवादी के भतीजे कृष्णा व आरोपी के भांजे तुषार के बीच में झगडा हुआ था, इस सम्बन्ध में थाना कैथुनीपोल पर प्रकरण दर्ज हुआ, जिसकी रंजिश रखते हुये आरोपी संदीप सोलंकी ने पहले परिवादी के घर से मालूमात कराई की उसका भतीजा कृष्णा घर पर है या नही, जब यह मालूम हो गया की कृष्णा घर पर ही है तो आरोपी संदीप सोलंकी ने अन्य मुल्जिमान से हमसलाह होकर एक राय से पिस्टल, चाकू आदि हथियार लेकर हमले की तैयारी से परिवादी के घर पर आये लडाई झगडा कर घर मे घुसकर परिवादी के भतीजे कृष्णा पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिससे परिवादी के मादा श्वान की गोली लगने से मृत्यु हो गई।
गिरफ्तार मुल्जिमान का नाम पताः-
1- संदीप सोलंकी पुत्र दशरथ सिंह जाति राजपूत, मोखापाडा थाना कैथूनीपोल कोटा शहर
2- विकास आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद सोनी जाति सुनार, चोथमाता की गली ब्रजराजपुरा थाना मकबरा कोटा शहर
3- निखिल आर्य पुत्र राकेश आर्य जाति सुनार, सुनारो की गली ब्रजराजपुरा थाना मकबरा कोटा शहर
4- गगन (बापर्दा गिरफ्तार कोटा शहर के विभिन्न थानों मे हत्या के प्रयास सहित, आर्म्स एक्ट के 06 प्रकरण पंजीबद्ध है