लोकल न्यूज़

कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की 26वीं आमसभा सम्पन्न

प्रमुख संवाद

कोटा, 28 सितंबर। कोटा-बूंदी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड,कोटा की 26वीं आम सभा यूआईटी ऑडिटोरियम में शु​क्रवार को आयोजित की गई। आमसभा में कोटा-बूंदी कोटा बूंदी दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित हुए। उन्होने अपनी मांगे व सुझाव पटल पर रखे जिसका समाधान अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने मंच से किया। आमसभा में समिति के पदाधिकारियों ने सुबह से पहुंचाना प्रारंभ किया कोटा-बूंदी की 600 से अधिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के अध्यक्ष व सचिव आमसभा में पहुंचे। आम सभा में समय पर दुग्ध,गुणवत्तापूर्ण व अधिक दूध देने वाली 7 समितियों को सम्मानित भी किया गया।

आमसभा में मुख्यअतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चैयरमेन व नागरिक बैंक के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला रहे। डेयरी अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि कोटा मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष निहाल सिंह ,प्रबंध संचालक दिलखुश अन्य अधिकारियो ने सभा का दीप प्रज्जोलित कर आमसभा की कार्रवाही का आगाज किया। आमसभा में विभिन्न समितियों के 1156 प्रदाधिकारी शामिल हुए।

महिलाओं का विकास,सरस बने साथी
मुख्य अतिथि राजेश कृष्ण बिरला ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला दुग्ध समितियों के माध्यम से सरस दुग्ध का संकलन करता हे ऐसे में महिलाओ का आत्मबल व आत्मसम्मान बढता है। रोजगार के नए साधन बढ़ते है। उन्होने कहा कि आधी आबादी” के सशक्तीकरण में संघ का यह महत्वपूर्ण कदम है। बिरला ने कहा कि सभी समितियो के सहयोग से आज घाटे में चल रही संघ को मुनाफे में लाया है। उन्होने कहा कि कई समितियां डेयरी को अपनो पूरा दुग्ध दे और सीधे वेंडर को दुग्ध सपलाई न करे यदि समिती के सदस्य सरस के साथी बनकर कार्य करेंगे तो सरस की प्रगति निश्चित है।डेयरी में हुए लाभ का फायदा आपको स्वत:प्राप्त होगा।

यह रहे मंचासीन
आमसभा में मुख्य अतिथि नागरिक बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला,सरस डेयरी अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़,प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा,मार्केटिंग अध्यक्ष निहाल सिंह राठौड़,प्रबंध संचालक कोटा उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि.महाप्रबंधक बीना बैरवा,मार्केटिंग एम डी मृदांग सिंह,कोटा र्कोपरेटिंग सोसायटी से राजेश मीणा,आरसीडीएफ के सदस्य सुधांशु गर्जर,संचालक हरनाथ मीणा,बनवारी लाल नागर,गौरीशंकर गुर्जर,माया किराड़,जोधराज मीणा,धनराज सैनी,रामेश्वर लोधा,फोरन्ता बाई व शैतान गुर्जर मंचासीन रहे।

घाटे को बदला मुनाफे में
अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने अपनी उद्बोधन में कहा कि समितियों के सहयोग व समर्थन से आज घाटे में संचालित सरस डेयरी को लाभ की डेयरी में परिवर्तित कर दिया गया है। वर्ष 2022—23 मे 32.69 लाख रूपये का हानि थी अप्रैल 2023 में कार्यभार संभालने के बाद संघ में कई आमूल चूल परिवर्तन किए गए। संघ की व्यवस्थाओ को दूरस्त किया गया ओर परिणाम स्वरूप वर्ष 2023—24 में गत​ हानि को पूरा करते हुए 7.55 लाख रूपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया गया। राठौड ने कहा कि यही स्थिती रही तो अगली आमसभा में संघ लाभांश की वितरण भी करेगा।

वर्ष 2022—23 में औसत दुग्ध संग्रह 74388 लीटर प्रतिदिन था जो वर्ष 2023—24 में बढकर 85660 लीटर हो गया।इस प्रकार सीड ब्रिकी 714.15 मैट्रिक टन से बढकर 1034 मैट्रिक टन,घी की ब्रिकी 641.11 मैट्रिक टन से बढकर 741.88 मैट्रिक टन दही,पनीर,फ्लेवर मिल्क,श्रीखण्ड बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

प्रगति के रथ पर डेयरी
26वीं आमसभा में राठौड़ ने पशुपालको को आश्वासन देते हुए कहा कि डेयरी आप के सहयोग से प्रगति के रथ पर है आपके विलम्ब भुगतानों को जल्द पुरा किया जाएगा।किसी भी समिति के भुगतान में एक माह से अधिक का समय नहीं लगेगा। उन्होने बताया कि
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व डेयरी व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत के सहयोग से कोटा डेयरी को 25 करोड की लागत से पशु आहार संयंत्र भी प्राप्त हो चुका है। उन्होने कहा कि इसके लिए 2.89 हेक्टर भूमि भी चिंहित कर ली गई है। उन्होने कहा कि वर्ष 2024—25 में औसत 1 लाख लीटर दूध संकलन का उदृेश्य है। संघ में अब तक 954 दुग्ध सहकारी समितियां पंजीकृत है।

प्रगति रिपोर्ट व बजट अनुमोदन
प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने अपने स्वागत भाषण में दुग्ध उत्पादकों को डेयरी की विभिन्न योजनाओं ओर प्रगति की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। वर्ष 2023—24 व्यापार,लाभहानि,संतुलित चिट्ठे का अनुमोदन,वित्तिय वर्ष 2024—25 का अनुमानित बजट, वर्ष 2023—24 का संशोशित बजट,अंकेक्षक की नियुक्ति व पारिश्रमिक,दुग्ध समितियों की नई सदस्यता व सदस्यता समाप्ति पर विचार,संचालक मण्ड​ल के किए कार्यों की पुष्टि आम सभा के समक्ष रख अनुमोदित करवाया। आमसभा में बीना बैरवा व राजेश मीणा ने भी अपना संबोधन मंच से दिया।

इन समितियों को किया सम्मानित
समय पर दुग्ध उपलब्ध करवाने,सर्वाधिक व उच्च गुणवत्ता व अनुशासन पूर्ण व्यवहार करने वाली कोटा व बूंदी कि 7 दुग्ध उत्पादक समितियों को मंच पर सम्मानित किया गया उनके अध्यक्ष को माला,श्रीफल व मोमेंटो देकर भेंट किया गया। कोटा जिला के खेडिया,भाण्डाहेडा ​महिला,मदनपुरा व बूंदी की गुवाडी,गांवडी महिला,रामनगर,खाटरो की बाडा को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button