क्राइम

डोडा चूरा के कट्टो से भरी कार को लावारीस हालत मे किया जप्त

संजय कुमार

कोटा, 23 सितम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के निर्देशन मे अजीत बगडोलिया थानाधिकारी थाना आरकेपुरम कोटा शहर के नेतृत्व मे गठित टीम ने नाहरसिंह माताजी से बोरावास के मध्य 6 कट्टो मे कुल 73. 57 किग्रा डोडा चूरा से भरी कार को जंगल मे लावारीस हालत मे जप्त किया गया ।

घटना का विवरणः- दिनांक 22.09.2024 को थाना रावतभाटा चित्तोडगढ से सुचना मिली की दिल्ली नम्बर मे एक सफेद कार तेज गति से रावतभाटा से कोटा की तरफ आ रही है जिसमे कोई बदमाशन एवं अवैध वस्तु हो सकती है चुंकी बोरोवास व कोलीपुरा के मध्य सुनसान जगह एवं जगल होने से अपराध कारित होने की संभावना के मध्यनजर बोरावास स्टेट हाईवे पर थाना हाजा से गठित टीम द्वारा नांकाबंदी प्रारम्भ की गई ।

नांकाबंदी के दौरान एक सफेद कार रावतभाटा से कोटा की तरफ तेज गति से आई पुलिस नांकाबदी को देख कर चालक द्वारा दुर से ही कार वापस घुमाकर भगाने पर पुलिस द्वारा कार का पीछा किया गया तो नाहरसिंह माताजी से बोरावास के मध्य सडक से 500 मीटर अन्दर जंगल मे सफेद सियाज कार रजिस्ट्रेशन नम्बर-DL3CCN2820 लावारीस हालात मे खडी मिली दौराने तलाशी कार मे 6 कट्टो मे कुल 73.57 किग्रा डोडा चूरा मिला और कार मे सवार व्यक्ति जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए जिसपर कार को मय डोडा चूरा जप्त किया गया व डोडा चूरा के परिवहन संबधित अपराध मे धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भुपेन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना अन्नतपुरा कोटा शहर द्वारा किया जा रहा है। प्रकरण मे मादक पदार्थ डोडा चूरा का परिवहन करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी व प्रकरण का अनुसंधान जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button