Social

प्रशिक्षण में किशोरियों ने सीखे बेहतर जीवन जीने के गुर

प्रमुख संवाद

बांरा, 21 सितंबर। प्रयत्न संस्था और एंपावर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय किशोरी आवासीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण दिनांक 19 से 21 सितंबर 2024 तक प्रयत्न संस्था शाहबाद में आज संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में 4 गांव की 22 किशोरियों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में बालिकाओं को बेहतर जिंदगी जीने हेतु आवश्यक जीवन कौशलों जैसे – सोचने समझने का कौशल, सहयोग लेने देने का कौशल, तर्क – संवाद (नेतृत्व क्षमता) का कौशल आदि का विकास करने हेतु विभिन्न रोचक गतिविधियों के माध्यम से जैसे – खेल, गीत संगीत, पीपीटी, समूह कार्य और प्रस्तुतिकरण, वीडियो क्लीपिंग, फिल्म प्रदर्शन व चर्चा, रॉलप्ले, कहानी इत्यादि के माध्यम से समझ बनाने का कार्य किया गया।

प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति परियोजना अधिकारी रजनी जैन और गजनलाल वर्मा प्रयत्न संस्था शाहबाद ने काम किया। प्रशिक्षण में किशोरियों को विशेष रूप से अभिव्यक्ति विकास, माहवारी प्रबंधन, स्वास्थ्य की अवधारणा, व्यक्तिगत स्वच्छता, नशा, पोषण, रिश्तों की समझ, खुद की पहचान, हिंसा, जेंडर संवेदनशीलता और जीवन में शिक्षा का महत्व आदि मुद्दों पर स्पष्टता की गई। प्रशिक्षण समापन के अवसर पर ब्लॉक ऑफिस शिक्षा विभाग से पधारे राजेश वर्मा (संदर्भ व्यक्ति) ने किशोरियों को शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए हर हाल में आगे पढ़ें हेतु प्रेरित किया।

फीडबैक सत्र में किशोरी डाली ने कहा कि मैंने इस प्रशिक्षण में बोलना, माहवारी प्रबंधन , जेंडर, हिंसा और रिश्तों के बारे में सीखा जो कि मेरे जीवन में हमेशा काम आएगा, सबसे बड़ी बात मैंने बोलना सीखा है और अब मैं आगे पढ़ना चाहती हूं। 10 वीं का ओपन से फॉर्म भर दिया है। ममता ने कहा कि मेरी पोषण, नशा और समानता के बारे में समझ बनी। प्रशिक्षण से जुड़ी ज्यादातर किशोरियों का मानना है कि इस तरह के प्रशिक्षण समय समय पर होते रहना चाहिए। हमें यहां से जीवन उपयोगी बहुत सी जानकारी प्राप्त हुई है। साथ ही जीवन में शिक्षा के महत्व पर समझ बनी है। इस तरह की जानकारी सभी किशोरियों को मिलना जरूरी है। इस प्रशिक्षण में महिला कार्यकर्ता राजवती जाटव, जयश्री, राकेश और एडमिन हेमेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button