दशहरा मेले के ज़रिए ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं तक पहुँचें बैंक-कलक्टर
प्रमुख संवाद
कोटा, 20 सितंबर। जिला लीड बैंक की वित्तिय वर्ष 2024-25 की प्रथम त्रैमासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बैंकिंग क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की प्रगति, ऋण वितरण, और प्राथमिक सेक्टर के लक्ष्यों की समीक्षा की गई।
लीड बैंक मैनेजर दिलीप कौर ने बैठक में सभी बैंकों की प्राथमिक सेक्टर के लक्ष्यों के मुकाबले हुई उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकांश बैंक अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कुछ बैंकों की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी रही है।धीमी प्रगति पर जिला कलक्टर ने गंभीर चिंता जताते हुए सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकार की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करें और हर आवेदन को गंभीरता से लें।
कलक्टर डॉ. गोस्वामी ने आगामी कोटा दशहरा मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसानों, महिलाओं और कारीगरों की भागीदारी को देखते हुए सभी बैंकों को वित्तीय साक्षरता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान रंगमंच और मेले का उपयोग कर बैंकों को अपनी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचानी चाहिए। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त आवेदनों पर भी चर्चा की गई।
कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सरकारी योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को लीड बैंक के जरिए अन्य बैंकों तक भेजना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उनके फॉलोअप की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आवेदन को बिना उचित कारण अस्वीकृत न किया जाए, और यदि किसी आवेदन में कोई कमी हो, तो उसे पूरा करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं समाज के गरीब, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं के उत्थान और कल्याण के लिए है। इसलिए सभी को व्यक्तिगत रूप से इन योजनाओं को पूर्ण निष्ठा से लागू करना चाहिए।
जिला कलक्टर ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कोटा द्वारा प्रकाशित वार्षिक साख योजना पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने सभी बैंकों को आरबीआई द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुंक्त निदेशक सविता कृष्णिया, एनआरएलएम की डीपीएम नेहा चतुर्वेदी, उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग मनोज कुमार मीना और अन्य विभागों व बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।