हत्या के मामले मे फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार..
संजय कुमार
कोटा 20 सितम्बर। जिला कोटा शहर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा वाछिंत अपराधियो (यथा स्थाई वारंटी, मफरुर, भगोडे, 299 सीआरपीसी व गिरफ्तारी वारंटी) की धरपकड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर दिलीप सैनी, वृत्ताधिकारी गरिमा जिंदल RPS के निर्देशन मे थानाधिकारी थाना कैथूनीपोल अनिल कुमार टेलर पुलिस निरीक्षक मय गठित टीम द्वारा हत्या के प्रकरण मे फरार चल रहे स्थाई वारंटी कुशाल उर्फ कुशाल गुर्जर पुत्र नरेन्द्र जाति गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी शमा कोलोनी गुमानपुरा हाल कलाम चाचा का मकान न्यू पब्लिक स्कूल के सामने थाना विज्ञान नगर जिला कोटा शहर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
कार्य योजनाः– पुलिस थाना कैथूनीपोल जिला कोटा शहर पर गठित टीम द्वारा स्थायी वारंट मे फरार वारंटी कुशाल उर्फ कुशाल गुर्जर पुत्र नरेन्द्र जाति गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी शमा कोलोनी गुमानपुरा हाल कलाम चाचा का मकान न्यू पब्लिक स्कूल के सामने थाना विज्ञान नगर जिला कोटा शहर को मुखबीर की सूचना पर थाना क्षेत्र विज्ञाननगर जिला कोटा शहर से दिनांक 19/09/2024 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।