प्रदेश कांग्रेस

भाजपा नेताओं की इस घृणित और नफरती मानसिकता के खिलाफ हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी :- राखी गौतम

Sanjay kumar, 19 September

जयपुर, 19 सितंबर। आज राजस्थान महिला कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम जयपुर में राजस्थान प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉंधी के खिलाफ भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा निरंतर की जा रही अभद्र टिप्पणी को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुई।

गौतम ने बताया कि बीते 10 साल से सत्ता में बैठे लोगों का सिंहासन डोलने लगा तो वह सब हिंसा पर उतारू हो गए वो इस तरह की आपराधिक बातें , हिंसक बातें करने लग गए जिससे इसकी बोखलाहट साफ़ नजर आने लग गई है ।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के प्रति भाजपा नेताओं के ज़हरीले बयानों से न केवल कांग्रेसजनों को बल्कि करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँची है। देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है। लोगों द्वारा प्रजातांत्रिक तरीके से चुने गए राहुल गांधी को BJP और NDA गठबंधन के साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। यह सरकार और लोकतंत्र के लिए शर्मसार करने वाली बात है।

गौतम ने कहा कि राहुल गांधी जी के बारे में इस तरह का बयान देकर आप उन्हें डरा नहीं सकते। राहुल गांधी डरते नहीं , वह बीते सालों से अभी भी आमजन के पास पहुंच कर उनकी समस्यायें सुनकर हल निकालने का काम कर रहे है , इसलिए BJP और उनके नेता राहुल के खिलाफ गुंडों जैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

आज मेरी पूछना चाहती हूं कि मोदी जी, ये सब आपके इशारे पर हो रहा है। अगर ऐसा नहीं है तो आप ऐसी बयानबाजी करने वाले गुंडों को तुरंत जेल में डालिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं को चुप्पी साधने की बजाये ऐसे ज़हरीले बयान देने वाले लोगों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button