Sanjay kumar, 19 September
Jaipur: उप चुनावों को लेकर बोली विजया राहटकर, कहा-‘उपचुनाव कांग्रेस के लिए चुनौती, हमारी सिर्फ एक सीट गंवाने के लिए बहुत कुछ नहीं, मुझे विश्वास है हम बहुत अच्छा करेंगे, बीजेपी की चुनाव को लेकर अच्छी तैयारी चल रही, हम कोशिश की प्रकाष्ठा कर रहे, हम जो भी जीतेंगे वो हमारे लिए प्लस होगा, प्रदेश में भाजपा सरकार अच्छा काम कर रही, बीजेपी सरकार ने लोगों से झूठे वादे नहीं किए, कांग्रेस चुनाव के दौरान सिर्फ झूठे वादे करती, जनता कांग्रेस को अच्छे से समझ चुकी अब उनके साथ नहीं जाएगी’
बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’
बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन का फायदा देश को मिलेगा, सरकार का बहुत समय चुनाव में निकल जाता है, खर्चा और मैन पावर भी लगती है, आने वाले समय में जब एक साथ चुनाव होगा, तो सरकार को काम करने का अच्छा मौका मिलेगा, कांग्रेस के पास बोलने को कुछ नहीं, उन्होंने कभी काम किया नहीं और ना काम करने की आदत, वो सिर्फ दूसरे पर टिप्पणी कर सकते है।