शाला क्रीडा संगम हैंडबॉल टीम ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
प्रमुख संवाद
कोटा, 16 सितम्बर।
68वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता 17/ 19 वर्ष छात्र वर्ग की संयोजक चयन समिति एवं सदस्य निर्णायक मंडल हैंडबॉल प्रशिक्षक नीता डांगी ने बताया कि आज हुए मुकाबले में छात्र वर्ग 19 वर्ष में भुवनेश बाल विद्यालय ने कादीखेड़ा को शिव ज्योति रथकांकरा ने जगपुरा स्कूल को और बड़ागांव ने गंदीफली विद्यालय को, सोफिया जंक्शन ने शाला क्रीडा संगम को हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई वहीं 17 वर्ष छात्र वर्ग मुकाबले में कादीहेड़ा , इमानुएल स्कूल, भुवनेश बाल विद्यालय और शाला क्रीडा संगम ने शिव ज्योति रथकांकरा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 10- 6 से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया।
प्रतियोगिता संयोजक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मल्टीपरपज गुमानपुरा,प्रिंसिपल राहुल शर्मा ने बताया कि उद्घाटन मैच में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक के.के. शर्मा एवं जिला हैंडबॉल संघ के सचिव नरेश शर्मा शालाक्रीड़ा संगम प्रभारी सुनील गुप्ता और प्रशिक्षक अविनाश सिंह, लोकेश कुमार बातकि, साबिर, बीना कश्यप, ज्योति शर्मा, रीना शर्मा, शिमला गुर्जर ,इंद्रजीत सिंह जितेंद्र हाडा ,प्रियांक आदि निर्णायक उपस्थित रहे।