राठौर तेली समाज का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
प्रमुख संवाद
कोटा, 16 सितंबर। राठौर तेली समाज विकास समिति बोरखेड़ा का शपथ ग्रहण समारोह बोरखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट पर सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष देवेंद्र राठौर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने की। विधायक संदीप शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह समाज के नए नेतृत्व के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने पदाधिकारियों को समुदाय के लिए अपने लक्ष्यों को पुनः परिभाषित करने, नई रणनीतियाँ बनाने और समाज के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने जम्बो 39 सदस्यों को पद, गोपनीयता एवं सेवा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आपके ही समाज से आते हैं। तेली समाज जनसेवा में अग्रणी है।
मुख्य संरक्षक मुकेश राठौर ने बताया कि समाज की ओर से अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी करवाया गया। इस अवसर पर परिवेश नायक, पार्षद सुरेंद्र राठौर, ओम खटाना, बोरखेड़ा व्यापार संघ अध्यक्ष शंभू सिंह कानावत एवं राठौर समाज कोटा के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।