Social

भारत विकास परिषद दक्षिण-पूर्व प्रांत बीकानेर क्षेत्रीय महिला संस्कार सम्मेलन में सम्मानित

प्रमुख संवाद

बीकानेर /कोटा 16 सितंबर, भारत विकास परिषद उत्तर पश्चिम क्षेत्र (राजस्थान प्रदेश) का क्षेत्रीय महिला संस्कार सम्मेलन “श्री विधा ” का आयोजन रविवार को बीकानेर में आयोजित किया गया भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण- पूर्व प्रांत की प्रांतीय महिला संयोजिका सुनीता गोयल जौली ने बताया कि क्षेत्रीय महिला संस्कार सम्मेलन में राजस्थान दक्षिण- पूर्व प्रांत की विभिन्न शाखाओ द्वारा महिला सहभागिता के क्षेत्र में किए जा रहे हैं उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रांत की महिला टीम को क्षेत्रीय स्तर पर उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया,

उन्होंने बताया कि दक्षिण -पूर्व प्रांत की 75 महिला प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में भाग लिया यह संख्या क्षेत्रीय महिला सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी सात प्रांतो में सर्वाधिक रही। दक्षिण- पूर्व प्रांत को निरंतर महिला सहभागिता के क्षेत्र में किया जा रहे विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही प्रांत की तीन शाखाओं रानी लक्ष्मीबाई शाखा मां पन्नाधाय एवं अहिल्या शाखा को महिलाओं सहभागिता के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मेलन में कई नवाचार हुए जिसमे मन की बात और विचारों की उड़ान में क्रमशः प्रांतीय महिला संयोजिका सुनीता गोयल जौली एवं प्रांतीय प्रकल्प एक शाखा एक बस्ती प्रभारी सोनल गोयल द्वारा अपने विचारों को प्रस्तुत किया गया।

क्षेत्रीय महिला संस्कार सम्मेलन श्रीविद्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम थी, द्वितीय सत्र में अतिथि केंद्रीय कारागृह जेल अधीक्षक बीकानेर सुमन मालीवाल रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री दुर्गा दत्त शर्मा ने की, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन शर्मा एवं सचिव संदीप बाल्दी रहे, महिला सम्मेलन में भारत विकास परिषद के विभिन्न प्रांतो में हो रहे महिला सहभागिता के कार्यों की चर्चा व समीक्षा की गई साथ ही भविष्य के लिए विभिन्न योजनाओं पर भी विचार विमर्श हुआ महिला क्षेत्रीय सम्मेलन में राजस्थान क्षेत्र की 400 से अधिक महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया

राजस्थान दक्षिण- पूर्व प्रांत से प्रमुख रूप से भारत विकास परिषद राष्ट्रीय प्रकल्प सदस्य कुसुम शर्मा ,अनीता जैन, प्रांतीय सह सचिव डॉक्टर प्रियंका सैनी, कोटा महिला जिला प्रभारी रचना पाठक, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सोनल गोयल, उमा पालीवाल, डॉ शालू बिंदल, कविता शर्मा, शीलू जैन, अमिता मित्तल,गिरजेश विजय, स्नेहलता मालव, क्षेत्रीय अतिरिक्त सचिव कमल सुरेखा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अरविंद गर्ग, महानगर शहर सहसमन्वयक रोहित विजय सहित महिला प्रांतीय पदाधिकारी एवं विभिन्न शाखाओ की पदाधिकारी उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button