निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले आरोपीगणो की पुलिस ने कराई रोड पर परेड
संजय कुमार
कोटा, 15 सितम्बर।
नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले आरोपीगणो से घटनास्थल की तस्दीक करवा कर जेल भेजा
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के निर्देशन मे अजीत बगडोलिया थानाधिकारी थाना आरकेपुरम कोटा शहर तथा महेन्द्र मारू थानाधिकारी थाना महावीर नगर कोटा शहर के नेतृत्व मे गठित टीम ने मामला संज्ञान में आने पर तुरंत बालक और घटनास्थल की पहचान की तथा नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले आरोपीगणो 1. क्षितीज उर्फ बिटटू गुर्जर 2. ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन 3. आशिष उपाध्याय उर्फ मिक्की 4. गोरव सेनी 5. संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्नाय 6. सुमित कुमार को गिरफतार किया गया था जिन्हे आज अनुसंधान के पश्चात केन्द्रीय कारागृह कोटा मे भिजवाया गया।