राजस्थान

कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि., कोटा की 60वीं आमसभा एवं सम्मान समारोह सम्पन्न

आमसभा में सदस्यों को 20 प्रतिशत लाभांश की घोषणा वरिष्ठ 41 सदस्यों को किया सम्मानित

संजय कुमार

कोटा, 15 सितम्बर। कोटा नागरिक सहकारी बैंक लि. कोटा की 60वीं आमसभा झालावाड़ रोड स्थित श्री माहेश्वरी भवन में आयोजित की गई। प्रबंध निदेशक व संयुक्त रजिस्ट्रार बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बैंक आमसभा में गत कार्यवाही की पुष्टि एवं वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष, अंकेक्षण रिपोर्ट, बजट व लाभ-हानि खाता, वर्ष 2022-23 के वार्षिक प्रतिवेदन की पुष्टि की गई। बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने सदस्यों को 20 प्रतिशत लाभांश की घोषणा की।

आमसभा में उपभोक्ता थोक भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, कोटा सरस डेयरी के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़, हितकारी अध्यक्ष श्रीमती सूरज बिरला ,महिला नागरिक बैंक अध्यक्ष मंजू बिरला,सभा नं १०८ अध्यक्ष मीनू बिरला सचिव विमल जैन,भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन, कोटा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल, बैंक उपाध्यक्ष हेमराज सिंह हाड़ा, उपभोक्ता भण्डार की महाप्रबन्धक बीना बैरवा व संचालक सदस्य मंचासीन रहे। मंच संचालन उपाध्यक्ष हाड़ा ने किया। उन्होंने बताया कि सभा में 41 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया। संचालक मण्डल ने अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला का स्वागत 31 किलो की माला से किया।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में श्री हितकारी सहकारी समिति के मंत्री चंद्र मोहन शर्मा, महिला नागरिक सहकारी बैंक की अध्यक्ष रेडक्रॉस के स्टेट सेक्रेट्री जगदीश जिंदल, माहेश्वरी समाज के मंत्री बिट्ठल दास मूंदड़ा, महेश अजमेरा, राजेन्द्र शारदा, बद्री गोचर कोटा उत्तर व दक्षिण विधानसभा के पार्षद व भाजपा नेता मौजूद रहे। बैंक संचालक महेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश चंद्र काबरा, ओमप्रकाश मेहरा, महावीर सुवालका, अशोक मीना,शैलेंद्र ऋषि,नन्दलाल प्रजापति,सहवरित संचालक नवनीत जाजू ,प्रेम भाटिया,अरुण भार्गव सहित महिला संचालक एवं बोर्ड सदस्य सुरेन्द्र गोयल विचित्र, आर के जैन, भक्ति निगम उपस्थित रहे।

बैंक प्रगति के रथ पर
बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक सदस्यों के सहयोग से प्रगति के पथ पर अग्रसर है। संचालक मण्डल के सदस्यगणों, प्रशासकों एवं वर्तमान संचालक मण्डल के सदस्यगणों, बैंक के अधिकारियों/कर्मचारियों के अथक प्रयासों व सहयोग से इस बैंक ने वर्ष 2023-24 में 103390.87 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी, 569.15 लाख रुपये लाभ और 43682.26 लाख रुपये की अमानतें हैं। बैंक की सदस्य संख्या भी 63819 हो गई है।

सेफ से बाहर बैंक, एनपीए में गिरावट
राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि बैंक निरंतर उन्नति की ओर है। सुपरवाइजरी एक्शन फ्रेमवर्क अर्थात सेफ से बाहर आना बैंक के स्वस्थ परिचालन का द्योतक है। रिजर्व बैंक ने 07 जून 2024 को बैंक को सेफ से बाहर घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि गत वर्ष में एनपीए में गिरावट हुई है। वर्ष 2021-22 में 7.67 से घटकर नेट एनपीए 2023-24 में 0.59 प्रतिशत ही रह गया है।

कुशल मार्गदर्शन व बेहतर संचालन
विधायक संदीप शर्मा ने अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला के मार्गदर्शन व संचालन के बल पर बैंक को ऊंचाइयों पर पहुंचने का कारण बताया। विधायक शर्मा ने कहा कि 20 प्रतिशत लाभांश की घोषणा सदस्यों के लिए खुशखबरी है और बैंक के सुदृढ़ होने का प्रमाणपत्र है। उपभोक्ता थोक भण्डार के अध्यक्ष हरिकृष्ण बिरला ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद को सफलता का कारण बताया और माता-पिता को सदा स्मरण रखने की बात कही। उन्होंने संचालक मण्डल व अध्यक्ष की मेहनत को बैंक की तरक्की का आधार बताया और रिजर्व बैंक द्वारा लाभांश वितरण पर रोक को गलत बताया। सरस डेयरी के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने कहा कि राजेश कृष्ण बिरला ने बैंक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह उनके मार्गदर्शन व मेहनत का ही कारण है कि बैंक का एनपीए मात्र 0.59 प्रतिशत ही रह गया है। जिस बैंक में एनपीए कम होता है वह तो स्वतः ही प्रगति के रथ पर सवार रहता है। राठौड़ ने कहा कि यहां जमाओं पर अधिक ब्याज व ऋण पर कम ब्याज दर लेकर भी बैंक को लाभ में लाना काबिले तारीफ है। कोटा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक बलविंदर सिंह गिल ने कहा कि 63819 अंशधारकों को 20 प्रतिशत लाभांश देना बैंक की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति से ही संभव है। बैंक का कुल व्यवसाय 1062 करोड़ के पार है और पूंजी पर्याप्तता अनुपात 24.71 प्रतिशत से अधिक होना बैंक की बेहतर स्थिति का प्रमाण पत्र है। भण्डार की महाप्रबंधक बीना बैरवा ने कहा कि बैंक की शाखाएं स्मार्ट शाखाएं हो रही हैं। बैंक में एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस व एनईएफटी से फंड ट्रांसफर की सुविधा व लॉकर सेवाएं देकर शहर का सुविधायुक्त बैंक बन चुका है।

आमसभा में अनुमोदन पुष्टि
प्रबंध निदेशक व संयुक्त रजिस्ट्रार बिजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैंक राजस्थान में अपनी कार्यशील पूंजी व हिस्सा राशि के लिए सभी नागरिक बैंकों में प्रथम स्थान पर काबिज है। उन्होंने बताया कि गत आमसभा दिनांक 16.10.2022 की कार्यवाही की पुष्टि, वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2022-23 व 2023-24 का अनुमोदन, वर्ष 2022-23 व 2023-24 के अंकेक्षित संतुलन चित्र, लाभ-हानि खाता प्रमाण पत्र सहित स्वीकार किया गया, बैंक द्वारा स्वीकृत बजट वर्ष 2024-25 का अनुमोदन एवं वर्ष 2022-23 व 24 के वास्तविक खर्चों की पुष्टि की गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 के अंकेक्षण रिपोर्ट के भाग ‘अ’ का अवलोकन एवं आक्षेप पूर्ति प्रतिवेदन की पुष्टि करना एवं ऑडिट रिपोर्ट वर्ष 2022-23 व 2023-24 को स्वीकार करना एवं उसका अनुमोदन आमसभा में किया गया। 2023-24 के लिए 20 प्रतिशत लाभांश का अनुमोदन भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button