क्राइम

नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले आरोपीगण गिरफ्तार

संजय कुमार

कोटा, 14 सितम्बर। जिला पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि  दिलीप सैनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व मनीष शर्मा वृताधिकारी वृत चतुर्थ जिला कोटा शहर के निर्देशन मे  अजीत बगडोलिया थानाधिकारी थाना आरकेपुरम कोटा शहर तथा  महेन्द्र मारू थानाधिकारी थाना महावीर नगर कोटा शहर के नेतृत्व में गठित टीम ने मामला संज्ञान में आने पर तुरंत बालक और घटनास्थल की पहचान की तथा नाबालिक बालक को निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नचाने वाले आरोपीगणो की पहचान एवं तलाश की जाकर तुरंत आरोपीगणो 1. क्षितीज उर्फ बिटटू गुर्जर 2. ययाती उपाध्याय उर्फ गुनगुन 3. आशिष उपाध्याय उर्फ मिक्की 4. गोरव सेनी 5. संदीप सिंह उर्फ राहुल बन्नाश 6. सुमित कुमार को गिरफतार किया गया।

घटना का विवरणः दिनांक 13.09.2024 को शिकायतकर्ता ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट मे बताया की 10 सितम्बर व 11 सितम्बर की रात्री को मेरा बच्चा जिसकी उम्र करीब 12 वर्ष है, जीएडी सर्किल पर लगे मेले में कोमेडी का प्रोगाम देखने के लिये गया था। देर रात्री 1 से 4 बजे के बीच 4-5 लोगो ने बच्चे को रोक कर तार चोरी करने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की तथा बच्चे के कपडे उतरवा कर नग्न अवस्था मे डांस करवाया व मारपीट की तथा विडियो बनाया इत्यादी रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध के भारतीय न्याय संहिता, पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, एससी/एसटी एक्ट की सुसंगत धाराओ मे थाना आरकेपुरम जिला कोटा शहर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान मनीष शर्मा पुलिस उपअधीक्षक वृत्त चतुर्थ जिला कोटा शहर द्वारा किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button