राजकीय कला महाविद्यालय के मुख्य मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क, भरे पानी में बैठ के एबीवीपी का अनोखा प्रदर्शन
संजय कुमार
कोटा, 09 सितम्बर। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा के नवीन भवन के मुख्य मार्ग में भरे हुए पानी एवं खड्डों के निवारण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पानी में बैठकर एवं बाल्टी में पानी भरकर एबीवीपी महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कुश कुमार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया एवं कला महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
महानगर सह मंत्री निखिल सिंह ने बताया की महाविद्यालय के मार्ग में पानी भर जाने से विद्यार्थियों को आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है फिर भी महाविद्यालय प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है प्राचार्य महोदय को पूर्व में भी जल भराव की समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है फिर भी अभी तक कोई निवारण नहीं हो पाया है इसीलिए महाविद्यालय के छात्रों के साथ पानी में बैठकर प्रदर्शन किया एवं प्राचार्य महोदय को ज्ञापन दिया।
महानगर सह मंत्री पूजा सोनी ने बताया कि ऐसी अनेको समस्याओं से महाविद्यालय प्रशासन को बार बार अवगत कराया गया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राए इस परिसर में नही आ पा रही हैं, कई बार स्कूटी स्लिप होने से कई छात्राएं इस पानी मे गिर भी चुकी हैं। पूजा सोनी ने कहा कि यह महाविद्यालय को अंतिम चेतावनी है आगामी 5 दिनों में समस्या का समाधान नही होता है तो एबीवीपी समस्त छात्रशक्ति को साथ लेकर उग्र प्रदर्शन करेगी।।