बारां :आरएसएस कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में कारवाई, कांस्टेबल और थानाधिकारी को हटाया
प्रमुख संवाद
बारां, 09 सितम्बर। जिले में रविवार रात को मोठपुर कस्बे में पुलिस द्वारा एक आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. देर रात मोठपुर सरपंच गिरिराज नागर के नेतृत्व में मोठपुर थाने का घेराव कर मोठपुर थाना अधिकारी व मारपीट करने वाले कांस्टेबल को हटाने की मांग की गई. कारवाई नही होने पर लोगों ने सोमवार को मोठपुर कस्बा बंद कर विरोध जताया.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया की रविवार रात को कांस्टेबल मिथुन सहरिया सिविल ड्रेस में कस्बे में घूम रहा था, जहां नरेश कुशवाह नाम के व्यक्ति ने उससे अभद्रता की, जिसके बाद उसके वो उसे थाने में पकड़कर ले आया. लोगों ने पुलिस के द्वारा नरेश कुशवाह के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है. कुछ महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला नरेश कुशवाह के खिलाफ बताया जा रहा है. ग्रामीण मोठपुर एसएचओ व कॉन्स्टेबल मिथुन सहरिया को हटाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद एसपी ने मोठपुर एसएचओ हरलाल मीणा और कॉन्स्टेबल मिथुन सहरिया को थाने से हटा दिया है।