बारां में रेलवे ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप छोड़कर डिरेल की कोशिश RPF के हत्थे चढ़ा एक आरोपी
प्रमुख संवाद
बारां, 09 सितम्बर। कोटा बीना रेल लाइन पर बारां जिले में छबड़ा-भूलोन के बीच रेलवे ट्रैक पर 28 अगस्त की देर रात को मोटरसाइकिल का स्क्रैप कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया था. इससे एक मालगाड़ी टकरा गई थी. घटना के बाद रेलवे प्रशासन और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सतर्क हो गया. इस मामले में आरपीएफ ने मुकदमा भी दर्ज किया था. पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने रविवार को 37 वर्षीय गजराज कंजर पुत्र पंजाब सिंह को गिरफ्तार किया है.
आरपीएफ बारां पोस्ट के आईपीएफ राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरपीएफ की टीम जुटी हुई थी. इसमें लोकल पुलिस की भी मदद ली गई और आरोपी गजराज को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चाचौड़ा के शंकर मोहल्ला का निवासी है. यह रेलवे पटरी से करीब 100 मीटर दूर ही है. आरोपी पर पहले से हत्या, चोरी, लूटपाट व मारपीट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है.