क्राइम

चाकु से गोदकर युवक की हत्या में फरार चल रहे टॉप 10 में चयनित 1000/-रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

प्रकरण में अब तक कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार

संजय कुमार

कोटा, 08 सितम्बरः- डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने बताया कि थाना भीमगंजमण्डी पुलिस द्वारा दिनांक 01.09.2024 को रात्रि के समय जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने मैन रोड खेडली फाटक में पुरानी रंजीश को लेकर युवक की हत्या कर फरार चल रहे टॉप-10 में चयनित 1000/- रूपये का ईनामी अपराधी जय प्रकाश को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।

घटनाक्रमः– दिनांक 02.09.2024 को फरियादीया श्रीमति प्रीति अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरा लडका निखिल अग्रवाल की अभियुक्तगण मुकेश केवट, विशाल केवट, अशोक उर्फ मोनू नागर, अमन योगी, ध्रुव तिवारी व अन्य ने मिलकर जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने खेडली फाटक मैन रोड में पुरानी रंजीश को लेकर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी थी मेरे बेटे को बेहोश हालात में उसके दोस्त रोहन के द्वारा एमवीएसएच कोटा ले जाकर दिखाया गया था जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।

घटना की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम का गठन किया जाकर प्रकरण को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 05.09.2024 को अभियुक्तगण 1. मुकेश केवट 2. विशाल केवट 3. अशोक नागर उर्फ मोनू 4. संजय वैष्णव 5. ध्रुव तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। अनुसन्धान करने पर वारदात में अन्य तीन अभियुक्त 1. अमन योगी पुत्र रामप्रताप योगी 2. सुशील चीलर पुत्र सत्यवान 3. जयप्रकाश पुत्र सुरेश वैष्णव द्वारा वारदात को अंजाम देना पाया गया। अभियुक्त जय प्रकाश पुत्र सुरेश वैष्णव जाति वैरागी उम्र 21 वर्ष निवासी खण्ड गावडी भैरुजी मंदिर के पास थाना नयापुरा कोटा शहर को दिनांक 07.09.2024 को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है।

वारदात का कारणः प्रकरण में अभियुक्त जय प्रकाश को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त जय प्रकाश ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि पूर्व में गिरफ्तार शुदा मुलजिम संजय वैष्णव के पास, विशाल केवट का फोन आने पर हम सब जय अम्बे वाटर फिल्टर शॉप के सामने मैन रोड खेडली फाटक के पास पंहुचकर मृतक निखिल अग्रवाल को रोककर हत्या की घटना को अन्जाम दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button